धार। वन विभाग की टीम ने मां से बिछड़े जंगली बिल्ली के बच्चे को चिड़याघर में भेजा है, जिससे उसका सुरक्षित पालन-पोषण हो सके. वन विभाग को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि धार-मांडू रोड पर सूलीबयडी गांव के पास तेंदुए का बच्चा रोड पर घूम रहा है. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने पाया कि वो तेंदुआ नहीं है बल्कि जंगली बिल्ली का बच्चा है, जो अपनी मां से बिछड़कर घूम रहा है.
इसकेा बाद वन विभाग की टीम ने आसपास के जंगल में उसकी मां की तलाश की, लेकिन जंगली बिल्ली नहीं मिली. ऐसे में वन विभाग की टीम ने जंगली बिल्ली के बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसके उचित पालन-पोषण के लिए उसे इंदौर के चिड़ियाघर भेज दिया.
वन विभाग के एस.डी.ओ राकेश डामोर ने बताया कि फिलहाल जंगली बिल्ली का बच्चा स्वस्थ है और उसे इंदौर चिड़िया घर भेज दिया गया है.