ETV Bharat / state

धार में कुएं में मिले तीन बच्चियों के शव, मां की तलाश जारी - धार लेटेस्ट न्यूज

धार जिले के ग्राम श्यामपुरा ठाकुर में एक कुएं से 3 मासूम बच्चियों के शव बरामद हुए हैं. वहीं बच्चों की मां की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्चों की मां उन्हीं के साथ देखी गई थी.

3 children Dead bodies found in well in Dhar
धार में कुएं में मिले तीन बच्चों के शव
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 2:30 PM IST

धार में कुएं में मिले तीन बच्चों के शव

धार। मध्य प्रदेश के धार में एक दर्दनाक हादसा हो गया. सरदारपुर थाना अंतर्गत ग्राम श्यामपुरा ठाकुर कुएं में तीन बच्चियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई. गांव वालों ने शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला ने भी आत्महत्या की है, लेकिन महिला का अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. इसको लेकर कुएं का पानी खाली कराया गया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका है.

यह है पूरा मामला: सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरा ठाकुर में कुएं से तीन बच्चियों के शव मिले हैं. खिलेडी निवासी 32 वर्षीय जीवन बामनिया मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गांव से बाहर एक रिश्तेदार को देखने के लिए गए थे. जहां से दोपहर करीब 3 बजे घर लौटे. लेकिन उन्हें पत्नी और बच्चियां दिखाई नहीं दीं. उन्होंने परिवार सहित पत्नी और बच्चों को खोजना शुरु किया. इसी दौरान ग्रामीणों ने बताया कि महिला को गांव से बाहर फल तोड़ते हुए देखा गया था, परिजन उस और तलाश करते हुए पहुंचे. इसी बीच एक बच्चे ने बताया कि कुएं के पास शव पड़ हुआ है. परिजन पहुंचे तो उन्होंने अपनी बच्ची के रूप में उसकी पहचान की. इसके बाद 2 और बच्चियों के शव कुएं से ही मिले. वहीं, महिला की तलाश की जा रही है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

महिला की तलाश जारी: सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना ने बताया कि ''सूचना मिली थी कि गांव के तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और बच्चियों के शव को बाहर निकाला गया. कुएं से पूरा पानी भी बाहर निकाला गया, लेकिन बच्चियों की मां का पता नहीं चल पाया, उसकी तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ में जुट गई है."

धार में कुएं में मिले तीन बच्चों के शव

धार। मध्य प्रदेश के धार में एक दर्दनाक हादसा हो गया. सरदारपुर थाना अंतर्गत ग्राम श्यामपुरा ठाकुर कुएं में तीन बच्चियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई. गांव वालों ने शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला ने भी आत्महत्या की है, लेकिन महिला का अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. इसको लेकर कुएं का पानी खाली कराया गया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका है.

यह है पूरा मामला: सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरा ठाकुर में कुएं से तीन बच्चियों के शव मिले हैं. खिलेडी निवासी 32 वर्षीय जीवन बामनिया मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गांव से बाहर एक रिश्तेदार को देखने के लिए गए थे. जहां से दोपहर करीब 3 बजे घर लौटे. लेकिन उन्हें पत्नी और बच्चियां दिखाई नहीं दीं. उन्होंने परिवार सहित पत्नी और बच्चों को खोजना शुरु किया. इसी दौरान ग्रामीणों ने बताया कि महिला को गांव से बाहर फल तोड़ते हुए देखा गया था, परिजन उस और तलाश करते हुए पहुंचे. इसी बीच एक बच्चे ने बताया कि कुएं के पास शव पड़ हुआ है. परिजन पहुंचे तो उन्होंने अपनी बच्ची के रूप में उसकी पहचान की. इसके बाद 2 और बच्चियों के शव कुएं से ही मिले. वहीं, महिला की तलाश की जा रही है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

महिला की तलाश जारी: सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना ने बताया कि ''सूचना मिली थी कि गांव के तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और बच्चियों के शव को बाहर निकाला गया. कुएं से पूरा पानी भी बाहर निकाला गया, लेकिन बच्चियों की मां का पता नहीं चल पाया, उसकी तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ में जुट गई है."

Last Updated : Apr 26, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.