ETV Bharat / state

आदिवासी युवक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन - आदिवासी युवक की मौत

आदिवासी युवक की मौत के मामले में पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज परिजनों ने एसपी को ज्ञापन दिया. परिजनों ने बदनावर पुलिस द्वारा करवाई नहीं करने का आरोप है.

Murder of tribal youth
आदिवासी युवक की हत्या
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:12 PM IST

धार। दिसंबर में हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज मृतक के परिजनों ने एसपी कार्यालय पर धरना दिया. इसके बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

परिजनों ने ज्ञापन में लिखा है कि दिनांक 12 दिसंबर को राधेश्याम निवासी ग्राम निंदवानिया तहसील बदनावर गोविंद पिता हिंदू व कालू पिता भेरु के साथ नंदरी माता मोहनकोट जिला झाबुआ दर्शन करने गए थे. उसके बाद से राधेश्याम अपने घर नहीं लौटे. 25 दिसंबर सुबह 8 बजे राधेश्याम का शव अमृत गुर्जर के ढाबे के पीछे कुवे से राधेश्याम की लाश मिली थी. मामले की शिकायत बदनावर थाने पर हुई थी. मामले में पुलिस ने ढाबा मालिक अमृत उसके लड़के भोला व दो ढाबे के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

परिजनों का आरोप है कि इन सभी लोगों ने मिलकर राधेश्याम की हत्या की है. मगर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए आरोपियों से सांठगांठ कर ली मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

धार। दिसंबर में हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज मृतक के परिजनों ने एसपी कार्यालय पर धरना दिया. इसके बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

परिजनों ने ज्ञापन में लिखा है कि दिनांक 12 दिसंबर को राधेश्याम निवासी ग्राम निंदवानिया तहसील बदनावर गोविंद पिता हिंदू व कालू पिता भेरु के साथ नंदरी माता मोहनकोट जिला झाबुआ दर्शन करने गए थे. उसके बाद से राधेश्याम अपने घर नहीं लौटे. 25 दिसंबर सुबह 8 बजे राधेश्याम का शव अमृत गुर्जर के ढाबे के पीछे कुवे से राधेश्याम की लाश मिली थी. मामले की शिकायत बदनावर थाने पर हुई थी. मामले में पुलिस ने ढाबा मालिक अमृत उसके लड़के भोला व दो ढाबे के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

परिजनों का आरोप है कि इन सभी लोगों ने मिलकर राधेश्याम की हत्या की है. मगर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए आरोपियों से सांठगांठ कर ली मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.