धार। दिसंबर में हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज मृतक के परिजनों ने एसपी कार्यालय पर धरना दिया. इसके बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
परिजनों ने ज्ञापन में लिखा है कि दिनांक 12 दिसंबर को राधेश्याम निवासी ग्राम निंदवानिया तहसील बदनावर गोविंद पिता हिंदू व कालू पिता भेरु के साथ नंदरी माता मोहनकोट जिला झाबुआ दर्शन करने गए थे. उसके बाद से राधेश्याम अपने घर नहीं लौटे. 25 दिसंबर सुबह 8 बजे राधेश्याम का शव अमृत गुर्जर के ढाबे के पीछे कुवे से राधेश्याम की लाश मिली थी. मामले की शिकायत बदनावर थाने पर हुई थी. मामले में पुलिस ने ढाबा मालिक अमृत उसके लड़के भोला व दो ढाबे के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
परिजनों का आरोप है कि इन सभी लोगों ने मिलकर राधेश्याम की हत्या की है. मगर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए आरोपियों से सांठगांठ कर ली मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.