धार। जिला अस्पताल के समीप एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 100 को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया.
वहीं शव के पास मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान प्रकाश निवासी नारायणपूरा के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस प्रकाश की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. हांलाकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस जल्द मृतक के परिजन से बात करेगी और साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.