ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल की दुर्दशा पर मरीजों के निकल रहे आंसू, कोई नहीं पोछने वाला - महिला डॉक्टर का अभाव

धार के दसाई स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का घोर अभाव है, जिसके चलते मरीजों को रोजाना परेशान होना पड़ता है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार का ध्यान दसाई स्वास्थ्य केन्द्र की दुर्दशा पर नहीं पड़ रहा है.

दसाई का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं के अभाव
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 6:25 PM IST

धार। दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. 100 से 125 मरीज रोजाना इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में दसाई सहित आसपास के हजारों मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय या सरदारपुर जाना पड़ता है. ऐसे में कई बार मरीजों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ जाता है, आज तक किसी भी जिम्मेदार का ध्यान दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर नहीं गया है.

दसाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आसपास के कई गांवों के लोग इलाज के लिए निर्भर हैं. जिसके चलते प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा निजी डॉक्टरों के पास भी भीड़ रहती है. ऐसे में यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सारी सुविधाएं होना बहुत जरूरी है, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके. महिला डॉक्टर का अभाव होने के चलते नर्स पर ही अतिरिक्त भार पड़ता है. कई बार महिला मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ता है.

दसाई स्वास्थ्य केन्द्र में ड्रेसर का अभाव लम्बे समय से बना हुआ है, पर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिसके चलते मरीजों को बाजार से दवाइयां खरीदनी पडती है. कई बार सर्दी-खांसी की दवा भी नहीं मिलती है.

धार। दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. 100 से 125 मरीज रोजाना इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में दसाई सहित आसपास के हजारों मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय या सरदारपुर जाना पड़ता है. ऐसे में कई बार मरीजों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ जाता है, आज तक किसी भी जिम्मेदार का ध्यान दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर नहीं गया है.

दसाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आसपास के कई गांवों के लोग इलाज के लिए निर्भर हैं. जिसके चलते प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा निजी डॉक्टरों के पास भी भीड़ रहती है. ऐसे में यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सारी सुविधाएं होना बहुत जरूरी है, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके. महिला डॉक्टर का अभाव होने के चलते नर्स पर ही अतिरिक्त भार पड़ता है. कई बार महिला मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ता है.

दसाई स्वास्थ्य केन्द्र में ड्रेसर का अभाव लम्बे समय से बना हुआ है, पर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिसके चलते मरीजों को बाजार से दवाइयां खरीदनी पडती है. कई बार सर्दी-खांसी की दवा भी नहीं मिलती है.

Intro:*सरदारपुर* -दसई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडीसिन, स्टुमेट की कमी से झुज रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ।
डाक्टर की सेवा से ओपीडी मे मरीजो की संख्या प्रतिदिन बड़ती जा रही है।100से 125 मरीज रोजाना आ रहे हे। परन्तु सुधिवा के अभाव मे दसाई सहित आसपास के हजारो लोगो को अपना इलाज कराने के लिये दसाई से दूर जिला मुख्यालय धार या सरदारपुर की दौड लगाना पडती है। ऐसे मे कई बार मरीजो को अपनी जिंदगी से हाथ भी धोना पडता है लेकिन आज तक किसी का ध्यान दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर नही जा रहा है।
दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आसपास क्षेत्र के कई गाॅव के साथ-साथ छोटे मजरे निर्भर है जिसके चलते प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा निजी डाॅक्टरो के पास काफी भीड रहती है।Body:सरदारपुर -दसई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडीसिन, स्टुमेट की कमी से झुज रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ।
डाक्टर की सेवा से ओपीडी मे मरीजो की संख्या प्रतिदिन बड़ती जा रही है।100से 125 मरीज रोजाना आ रहे हे। परन्तु सुधिवा के अभाव मे दसाई सहित आसपास के हजारो लोगो को अपना इलाज कराने के लिये दसाई से दूर जिला मुख्यालय धार या सरदारपुर की दौड लगाना पडती है। ऐसे मे कई बार मरीजो को अपनी जिंदगी से हाथ भी धोना पडता है लेकिन आज तक किसी का ध्यान दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर नही जा रहा है।
दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आसपास क्षेत्र के कई गाॅव के साथ-साथ छोटे मजरे निर्भर है जिसके चलते प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा निजी डाॅक्टरो के पास काफी भीड रहती है।ऐसे मे यहाॅ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सारी सुविधायें होना चाहिये ताकि मरीजो को समय पर उपचार मिल सके। महिला डाॅक्टर का अभाव बना हुआ है जिसके कारण नर्स पर ही अतिरिक्त भार पडता है। कई बार महिला डाॅक्टर के अभाव मे महिलाओ को अपना इलाज कराने के लिये परेशान होना पडता है ।Conclusion:सरदारपुर-दसई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडीसिन, स्टुमेट की कमी से झुज रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ।
डाक्टर की सेवा से ओपीडी मे मरीजो की संख्या प्रतिदिन बड़ती जा रही है।100से 125 मरीज रोजाना आ रहे हे। परन्तु सुधिवा के अभाव मे दसाई सहित आसपास के हजारो लोगो को अपना इलाज कराने के लिये दसाई से दूर जिला मुख्यालय धार या सरदारपुर की दौड लगाना पडती है। ऐसे मे कई बार मरीजो को अपनी जिंदगी से हाथ भी धोना पडता है लेकिन आज तक किसी का ध्यान दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर नही जा रहा है।
दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आसपास क्षेत्र के कई गाॅव के साथ-साथ छोटे मजरे निर्भर है जिसके चलते प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा निजी डाॅक्टरो के पास काफी भीड रहती है।ऐसे मे यहाॅ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सारी सुविधायें होना चाहिये ताकि मरीजो को समय पर उपचार मिल सके। महिला डाॅक्टर का अभाव बना हुआ है जिसके कारण नर्स पर ही अतिरिक्त भार पडता है। कई बार महिला डाॅक्टर के अभाव मे महिलाओ को अपना इलाज कराने के लिये परेशान होना पडता है मजबूरी मे अन्य जगह जाकर अपना इलाज कराती है ऐसे मे कई बार महिलाओ के लिये बडी परेशानी हो जाती है, साथ ही यहाॅ पर स्टाफ नर्स भी नही है।
यहाॅ पर डेसर का अभाव काफी लम्बे समय से बना हुआ है लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। जिसके कारण मरीेजो को बाजार से दवाईया खरीदना पडती है। कई बार सर्दी खासी जैसी बिमारी की दवाई भी नही मिलती है। वर्तमान मे यहाॅ औषधी वितरण केन्द्र पर औषधी को वितरण करने वाला भी नही है ।
वर्तमान मे जब यहाॅ डाॅक्टर की बेहतर सेवा के कारण मरीजो की संख्या प्रतिदिन बढ रही है।
बाईट-
(1)पुजा पाटीदार मरीज
(2)दुलेसिगं गोयल
(3) डा़ हर्ष मिणा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दसई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.