धार। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरदारपुर कोर्ट के मुंशी को कोर्ट के सामने से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इंदौर लोकायुक्त इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि आवेदक रालु हत्या का जमानती आरोपी है. आवेदक का केस सरदारपुर न्यायालय में चल रहा हैं, जिसे लेकर न्यायालय के एजीपी 'सरकारी वकील दिग्विजय सिंह राठोर' और कोर्ट के मुंशी प्रधान आरक्षक जयसिंह डामोर ने आवेदक से केस में राहत दिलाने के लिए 50 हजार रूपये की मांग की थी.
आवेदककर्ता ने पहले 30 हजार रूपये दे दिए थे और 10 हजार रूपये आज देना तय हुआ था. आज न्यायालय के सामने से कोर्ट मुंशी प्रधान आरक्षक जयसिंह डामोर को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. लोकायुक्त टीम आरोपी मुंशी को सरदारपुर सर्किट हाउस लेकर पहुंची, जहां पर आगे की कार्रवाई की गई.