धार। कोरोना वायरस के संक्रमण से डरना नहीं है बल्कि उससे लड़ना है, ये बात धार जिले के महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कही है. जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है.फिलहाल की बात की जाए तो धार में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 55 हो चुकी है.जिनमें से कोरोना वायरस से जंग जीतकर 12 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. एक युवक की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है.
वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का धार के महाजन अस्पताल में उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति सामान्य है. कोई भी रोगी कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सीरियस हालत में नहीं है.
मेडिकल टीम और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर कोरोना वायरस से संक्रमितों का इलाज कर रही हैं. इस दौरान आईसीएमआर की गाइडलाइन का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है.जिले के महामारी नियंत्रक अधिकारी डॉ संजय भंडारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का महाजन हॉस्पिटल में इलाज जारी है. उनकी हालात लगातार सुधर रही है. सभी जल्दी ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे. वायरस के संक्रमण से डरना नहीं है. सबको मिलकर उससे लड़ना है.