धार। धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित कुल 41 पुलिसकर्मियों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक कुल सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. धार एसपी कार्यालय में कार्यरत दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद एसपी समेत 41 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
25 मई तक जिले में कुल 1836 कोरोना संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 1441 लोगों कि रिपोर्ट नेगेटिव रिपोर्ट आयी है, 114 लोगों कि रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. वही कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना संक्रमण से एक्टिव मामलों की संख्या 7 हैं, जिनमें से 3 रोगियों का उपचार इंदौर में चल रहा है. वहीं 4 रोगियों का उपचार धार में जारी है. जिला प्रशासन ने ऐतियात के तौर पर संपूर्ण धार नगर के साथ में कुक्षी और धरमपुरी में कर्फ्यू जारी किया गया है.