ETV Bharat / state

यहां 30 सालों से लगातार गूंज रही है अखंड राम धुन, पहुंचते ही खो जाते हैं भक्त - Dhar

30 वर्षों से जारी है हरे राम हरे कृष्ण की अखंड धुन बारी बारी से भक्त जारी रखते हैं इस खंड धुन को

30 वर्षों से जारी है हरे राम हरे कृष्ण की अखंड धुन
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 10:21 PM IST


धार। जिले के निसरपुर में कोटेश्वर धाम वह पवित्र जगह है, जहां अखंड राम और कृष्ण धुन बीते 30 सालों से लगातार गूंज रही है. चाहे दिन हो या रात, गर्मी हो या सर्दी इस धाम पर आने वाले भक्त हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे धुन का जाप लगातार हर समय करते ही रहते हैं. 30 वर्षों से चला आ रहा ये सिलसिला आज भी लगातार जारी है.

30 वर्षों से जारी है हरे राम हरे कृष्ण की अखंड धुन


कोटेश्वर धाम में आने वाला हर भक्त भगवान श्री राम और कृष्ण की भक्ति में लीन होकर इस अखंड धुन को जारी रखने में अपना सहयोग करता है. यहां आने वाले भक्तों को जब इसकी जानकारी लगती है कि यह अखंड राम धुन पिछले 30 वर्षों से लगातार निरंतर जारी है तो हर कोई अंचभित हो जाता है.

दगड़ू महाराज मानव सेवा संस्थान से जुड़े हरदेव महाराज ने बताया कि उनकी संस्था से जुड़े 30 से ज्यादा सदस्य इस धुन को जारी रखे हुए हैं. 3 लोगों का एक दल प्रत्येक 3 घंटे तक इस अंखड धुन को जारी रखता है, इस धुन को जारी रखने में इसके अलावा यहां आने वाले भक्त भी इसमें उनका सहयोग करते हैं. हरदेव महाराज का कहना है कि ये अंखड धुन आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. भगवान की भक्ति में पता ही नहीं चलता कि समय कब निकल जाता है.

वहीं कोटेश्वर धाम में आने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो 20 साल पहले यहां आई थी, तब भी ये धुन इसी तरह जारी थी, जिस तरह आज जारी है. उन्होंने कहा कि यहां आने और भगवान की भक्ति में उन्हें आनंद की प्राप्ति होती है.

undefined


धार। जिले के निसरपुर में कोटेश्वर धाम वह पवित्र जगह है, जहां अखंड राम और कृष्ण धुन बीते 30 सालों से लगातार गूंज रही है. चाहे दिन हो या रात, गर्मी हो या सर्दी इस धाम पर आने वाले भक्त हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे धुन का जाप लगातार हर समय करते ही रहते हैं. 30 वर्षों से चला आ रहा ये सिलसिला आज भी लगातार जारी है.

30 वर्षों से जारी है हरे राम हरे कृष्ण की अखंड धुन


कोटेश्वर धाम में आने वाला हर भक्त भगवान श्री राम और कृष्ण की भक्ति में लीन होकर इस अखंड धुन को जारी रखने में अपना सहयोग करता है. यहां आने वाले भक्तों को जब इसकी जानकारी लगती है कि यह अखंड राम धुन पिछले 30 वर्षों से लगातार निरंतर जारी है तो हर कोई अंचभित हो जाता है.

दगड़ू महाराज मानव सेवा संस्थान से जुड़े हरदेव महाराज ने बताया कि उनकी संस्था से जुड़े 30 से ज्यादा सदस्य इस धुन को जारी रखे हुए हैं. 3 लोगों का एक दल प्रत्येक 3 घंटे तक इस अंखड धुन को जारी रखता है, इस धुन को जारी रखने में इसके अलावा यहां आने वाले भक्त भी इसमें उनका सहयोग करते हैं. हरदेव महाराज का कहना है कि ये अंखड धुन आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. भगवान की भक्ति में पता ही नहीं चलता कि समय कब निकल जाता है.

वहीं कोटेश्वर धाम में आने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो 20 साल पहले यहां आई थी, तब भी ये धुन इसी तरह जारी थी, जिस तरह आज जारी है. उन्होंने कहा कि यहां आने और भगवान की भक्ति में उन्हें आनंद की प्राप्ति होती है.

undefined
Intro:हरे राम, हरे राम ,राम राम हरे हरे ,हरे कृष्णा ,हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, यह मधुर धुन हमेशा गूंजती रहती है अखंड है राम कृष्ण धुन, निरंतर यह धुन जारी रहती है चाहे कैसा भी मौसम कैसा भी समय हो ,24 घंटे जारी रहती है हरे राम हरे कृष्ण की भक्ति में लीन भक्तों की यह धुन, दरअसल धार जिले के निसरपुर के समीप मां नर्मदा किनारे स्थित कोटेश्वर धाम में श्री दगड़ू जी महाराज मानव सेवा संस्थान के द्वारा पिछले 30 वर्षों से लगातार हरे राम ,हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा ,हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, इस पवित्र मंत्र का जाप किया जाता है, और जब से इस धुन का जाप शुरू हुआ है तब से लेकर यह धुन निरंतर कोटेश्वर धाम में गूंजती रहती है इसे सुनकर कोटेश्वर धाम में आने वाला हर कोई भक्त भगवान श्री राम और कृष्ण की भक्ति में लीन होकर इस अखंड धुन को जारी रखने में अपना सहयोग करता है यहां आने वाले भक्तों को जब इसकी जानकारी लगती है कि यह अखंड राम धुन पिछले 30 वर्षों से लगातार निरंतर जारी है यह जानकर हर कोई अचंभित हो जाता है श्री दगड़ू जी महाराज मानव सेवा संस्थान से जुड़े हरदेव महाराज बताते हैं कि हमारी संस्था से जुड़े 30 से अधिक सदस्य प्रभु श्री राम ओर कृष्ण कि भक्ति में लीन हो कर इस धून को जारी रखते हैं , 3 लोगों का एक दल प्रत्येक 3 घंटे तक उस अखण्ड राम धुन को जारी रखते है यहां आने वाले भक्त भी राम धुन को जारी रखने में अपना सहयोग करते हैं जिससे यह अखंड राम धुन भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण की भक्ति है पिछले 30 सालों से कोटेश्वर धाम में गूंज रही है, हरदेव जी महाराज बताते हैं कि यह अखंड राम धुन आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी और हमें ऐसा करने में बड़ा आनंद आता है भगवान की भक्ति में लीन होकर मस्त होकर कब समय निकल जाता है पता ही नहीं चलता। बाइट-01-हरदेव जी महाराज बाइट-02-लीला बाई-भक्त


Body:ok


Conclusion:ok
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.