धार। जिले के निसरपुर में कोटेश्वर धाम वह पवित्र जगह है, जहां अखंड राम और कृष्ण धुन बीते 30 सालों से लगातार गूंज रही है. चाहे दिन हो या रात, गर्मी हो या सर्दी इस धाम पर आने वाले भक्त हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे धुन का जाप लगातार हर समय करते ही रहते हैं. 30 वर्षों से चला आ रहा ये सिलसिला आज भी लगातार जारी है.
कोटेश्वर धाम में आने वाला हर भक्त भगवान श्री राम और कृष्ण की भक्ति में लीन होकर इस अखंड धुन को जारी रखने में अपना सहयोग करता है. यहां आने वाले भक्तों को जब इसकी जानकारी लगती है कि यह अखंड राम धुन पिछले 30 वर्षों से लगातार निरंतर जारी है तो हर कोई अंचभित हो जाता है.
दगड़ू महाराज मानव सेवा संस्थान से जुड़े हरदेव महाराज ने बताया कि उनकी संस्था से जुड़े 30 से ज्यादा सदस्य इस धुन को जारी रखे हुए हैं. 3 लोगों का एक दल प्रत्येक 3 घंटे तक इस अंखड धुन को जारी रखता है, इस धुन को जारी रखने में इसके अलावा यहां आने वाले भक्त भी इसमें उनका सहयोग करते हैं. हरदेव महाराज का कहना है कि ये अंखड धुन आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. भगवान की भक्ति में पता ही नहीं चलता कि समय कब निकल जाता है.
वहीं कोटेश्वर धाम में आने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो 20 साल पहले यहां आई थी, तब भी ये धुन इसी तरह जारी थी, जिस तरह आज जारी है. उन्होंने कहा कि यहां आने और भगवान की भक्ति में उन्हें आनंद की प्राप्ति होती है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)