धार। एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, जिससे ज्यादातर वे लोग मुसीबत में हैं जो रोज मजदूरी करके अपना जीवन व्यापन करते थे. उनकी परेशानी को ध्यान में रखकर सरकार ने मनरेगा योजना के अंतर्गत राहत काम शुरू करने का फैसला किया है.
वहीं धार के सरदारपुर में सरकारी अधिकारी और कांग्रेस नेता गरीब मजदूरों से लाखों रुपए के तालाब निर्माण का काम करवा रहे है. इस पूरे मामले पर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से साफ बच रहे हैं.