धार। व्यवसायिक नगरी पीथमपुर मे सर्विस रोड के गड्ढों का मुद्दा अब लगातार गरमाता जा रहा है. मामला सोमवार का है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत हीरोले आयशर चौराहे सर्विस रोड पर कीचड़ में धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठने से घंटों लंबा जाम लगा रहा.
हालांकि बाद में CSP तरुनेन्द्र बघेल ने खुद गड्ढे में उतरकर कांग्रेस नेता को समझाइश दी. उन्होंने MPRDC और संबंधित विभाग तक बात पहुंचाने की बात और आवेदन आने पर संबंधित विभाग पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. मामले के बाद कांग्रेसी नेताओं ने नगर अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिया है.