धार। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने का कहना है कि जयस अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था और वह अब कांग्रेस के विधायक हैं.
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि हीरालाल अलावा ने वादा किया है कि वह कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव में काम करेंगे और वह काम भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जयस के मुद्दे 13वीं अनुसूची लागू करना, आदिवासियों की हक की लड़ाई लड़ना है. यह सभी बातें कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने मेनिफेस्टो में रखी है. इस सब के लिए कांग्रेस कि प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है.
प्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार थी, उन्होंने आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया. लेकिन अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, जो आदिवासियों की हक की लड़ाई लड़ रही है. वहीं राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि जयस के युवा नेताओं से उनकी लगातार चर्चा चल रही है, जयस लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, विधानसभा चुनाव में भी जयस कांग्रेस के साथ था और लोकसभा चुनाव में भी वह हमारे साथ है.
जयस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए महेंद्र कन्नौज को अपना उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र कन्नौज का नाम सामने आने के बाद अब धार लोकसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और जयस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.