धार। जिले के सीएचसी सरदारपुर मे कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने के बाद आज विधायक प्रताप ग्रेवाल ने फिता काट कर केंद्र का शुभारंभ किया. वहीं सरदारपुर का पहला कोरोना वैक्सीन डॉक्टर एमएल जैन को लगाया गया.
सीएचसी में कोरोना का पहला वैक्सीन वरिष्ठ डॉ एमएल जैन ने लगवा कर आम जनता को संदेश दिया. वहीं दूसरा टीका महिला डॉ संगीता पटीदार ने लगवाया, वहीं तीसरा टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीबीएमओ डॉ शिला मुजाल्दा ने लगवाया. डॉक्टर शिला मुजाल्दा ने बताया की 440 कोरोना वैक्सीन केंद्र पर आई है, इसमें से आज 100 लोगों को लगाई जाएगी.