धार। जिले के मनावर की रोटी बैंक इन दिनों बेसहारा का सहारा बनीं हुई है. लाकडॉउन के चलते बेबस और जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं. रोटी बैंक की इस पहल को पूरे शहर में सराहा जा रहा है.
दरअसल ये रोटी बैंक शहर में पिछले 11 महीने से संचालित हैं, इसमें जरूरतमंद लोगों को पेटभर खाना खिलाया जाता है. वहीं अब जबकि पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है तो अब बेसहाराओं की संख्या में हिजाफा हुआ है. बावजूद इसके रोटी बैंक बेसारा के साथ ही अन्य राज्यों में मजदूरी करने गए मजदूर 100-100 किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे हैं, उन सभी को सेनिटाइजर से हाथ धुलाकर पेटभर खाना खिलाया जा रहा है.
मनावर रोटी बैंक द्वारा पिछले 11 माह से लगातार सुबह शाम बेसहारा, शासकीय अस्पताल में मरीज और अभी कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन होने से अन्य राज्यों से पैदल आ रहे मजदूरों को खाना खिलाकर खुद को धन्य मान रहे हैं, जिसकी हर जगह सराहना हो रही है.