ETV Bharat / state

धार: बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने तीसरी बार दर्ज की जीते, कांग्रेस प्रत्याशी ने संगठन पर फोड़ा हार का ठीकरा - छतर सिंह दरबार

धार-महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पूर्व में दो बार सांसद रहे छतर सिंह दरबार धार-महू संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में 1 लाख 56 हजार 29 मतों से जीतकर तीसरी बार सांसद बने हैं.

तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार
author img

By

Published : May 23, 2019, 10:11 PM IST

धार। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. जहां बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज की. धार-महू संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने आज रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने हार का ठीकरा कांग्रेस संगठन पर फोड़ा है.

धार-महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पूर्व में दो बार सांसद रहे छतर सिंह दरबार धार-महू संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में 1 लाख 56 हजार 29 मतों से जीतकर तीसरी बार सांसद बने हैं. ईटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह मोदी लहर है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के बदौलत यह जीत मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने हार का ठीकरा कांग्रेस संगठन पर फोड़ा है और दिनेश गिरवाल ने बूथ लेवल पर समीक्षा की बात कही है.

तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार

धार-महू संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दिनेश गिरवाल को 5 लाख 66 हजार 118 मत मिले, वहीं बीजेपी के छतर सिंह दरबार 7 लाख 22 हजार 147 मत मिले है. इस प्रकार बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने धार-महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत 1 लाख 56 हजार 29 मतों की दर्ज कराई है.

धार। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. जहां बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज की. धार-महू संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने आज रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने हार का ठीकरा कांग्रेस संगठन पर फोड़ा है.

धार-महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पूर्व में दो बार सांसद रहे छतर सिंह दरबार धार-महू संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में 1 लाख 56 हजार 29 मतों से जीतकर तीसरी बार सांसद बने हैं. ईटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह मोदी लहर है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के बदौलत यह जीत मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने हार का ठीकरा कांग्रेस संगठन पर फोड़ा है और दिनेश गिरवाल ने बूथ लेवल पर समीक्षा की बात कही है.

तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार

धार-महू संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दिनेश गिरवाल को 5 लाख 66 हजार 118 मत मिले, वहीं बीजेपी के छतर सिंह दरबार 7 लाख 22 हजार 147 मत मिले है. इस प्रकार बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने धार-महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत 1 लाख 56 हजार 29 मतों की दर्ज कराई है.

Intro:धार-महू संसदीय क्षेत्र के भा.ज.पा उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने आज रिकॉर्ड मतो से जीत दर्ज कराई है दो बार पूर्व में रहे सांसद छतर सिंह दरबार धार-महू संसदीय क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव 1 लाख 56 हजार 29 मतों से जीतकर तीसरी बार सांसद बने हैं धार-महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है, आपको बता दें कि ईटीवी भारत से परिणाम आने के पहले कई बार छतर सिंह दरबार में अपनी जीत का दावा किया था और यह कहा था कि उनकी जीत डेढ़ लाख से अधिक मतों से होगी और जो चुनावी परिणाम आए हैं वह भी आपके सामने हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने हार का ठीकरा कांग्रेस संगठन पर फोड़ा है और दिनेश गिरवाल ने बूथ लेवल पर समीक्षा की बात कही है, आपको बता दें कि धार-महू संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दिनेश गिरवाल को 5 लाख 66 हजार 118 मत मिले, वहीं भारतीय जनता पार्टी के छतर सिंह दरबार 7 लाख 22 हजार 147 मत मिले इस प्रकार भाजपा उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने धार महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत 1 लाख 56 हजार 29 मतों की दर्ज कराई है दरबार की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का माहौल है पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर और मिठाईया बाट कर दरबार कि जीत का जश्न मनाया ,वहीं दिनेश गिरवाल ने अपनी हार का ठीकरा कांग्रेस संगठन पर फोड़ा है और बूथ लेवल पर समीक्षा करने की बात कही है।

1-2-1- विजय भा.ज.पा उम्मीदवार छतर सिंह दरबार- धार-महू संसदीय क्षेत्र
बाइट-01-दिनेश गिरवाल- हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी- धार-महू संसदीय क्षेत्र




Body:ok


Conclusion:ok
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.