धार। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. जहां बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज की. धार-महू संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने आज रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने हार का ठीकरा कांग्रेस संगठन पर फोड़ा है.
धार-महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पूर्व में दो बार सांसद रहे छतर सिंह दरबार धार-महू संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में 1 लाख 56 हजार 29 मतों से जीतकर तीसरी बार सांसद बने हैं. ईटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह मोदी लहर है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के बदौलत यह जीत मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने हार का ठीकरा कांग्रेस संगठन पर फोड़ा है और दिनेश गिरवाल ने बूथ लेवल पर समीक्षा की बात कही है.
धार-महू संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दिनेश गिरवाल को 5 लाख 66 हजार 118 मत मिले, वहीं बीजेपी के छतर सिंह दरबार 7 लाख 22 हजार 147 मत मिले है. इस प्रकार बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार ने धार-महू संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत 1 लाख 56 हजार 29 मतों की दर्ज कराई है.