धार। मनावर और बालीपुर के बीच मजदूरों से भरी तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, इस हादसे में 18 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गम्भीर होने पर बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में बच्चों सहित महिला-पुरुष शामिल हैं, मनावर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धार गुजरात जा रही 55 मजदूरों से भरी पटेल बस ट्रेवल्स पलट गई. जिसमे बच्चे, महिला और पुरुष 18 सवारी को गम्भीर चोट आई हैं. यह घटना मनावर और बालीपुर के बीच झेड टर्न में बस की स्पीड अधिक होने से पलटी खा गई. बस खरगोन जिले के गांव से मजदूरों को गुजरात ले जाते समय अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. सूचना मिलते ही संजीवनी 108 व डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची.
जहां गांव वालों की मदद से सभी यात्रियों को बस से निकलकर 18 घायलों को उपचार के लिए मनावर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. घायलों में एक बच्चे सहित बुजुर्ग को जिला बड़वानी हॉस्पिटल रेफर किया गया. घटना होते ही बस चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही वहीं फरार बस चालक की तलाश में जुटी है.
धार के मनावर मजदूरों से भरी पटेल बस ट्रेवल्स पलटी जिसमें 18 से अधिक महिला, पुरुष व बच्चों को गंभीर चोट आई. गंभीर दो घायलों को जिला बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया मजदूर खरगोन जिले के ग्रामीण से गुजरात के गोंडल मजदूरी पर जा रहे थे. तभी मनावर बालीपुर के बीच बस पलटी.