ETV Bharat / state

धार: चालक की सूझ-बूझ से बची मां और नवजात की जान, बस में डिलिवरी होने पर बिना रोके पहुंचाया हॉस्पिटल - बस चालक

ड्राइवर की सूझ-बूझ का ही नतीजा रहा कि उस महिला के साथ अप्रिय घटना नहीं घटी, जो प्रसव पीड़ा से परेशान थी. बस चालक को जब इस बात का पता चला तो वह बस को बिना रोके सीधे अस्पताल ले गया.

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 1:26 PM IST

धार। शहर में एक बस चालक ने प्रसव पीड़ित महिला को वक्त पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. ड्राइवर की सूझ-बूझ का ही नतीजा रहा कि उस महिला के साथ अप्रिय घटना नहीं घटी, जो प्रसव पीड़ा से परेशान थी. बस चालक को जब इस बात का पता चला तो वह बस को बिना रोके सीधे अस्पताल ले गया. हालांकि इस बीच महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया था.

वीडियो

डॉक्टरों ने समय से पहले बच्चा होने की वजह से उसकी हालत गंभीर बताई है. इंदौर से धार के लिये रवाना हुई एक बस में जब मंडला निवासी रविता नाम की एक महिला सवार हुई थी, तभी उसे पेट में दर्द हुआ था. इस बात की जानकारी लगते ही बस चालक रईस खान यात्रियों से भरी बस को नॉनस्टॉप चलाते हुये सीधा धार जिला अस्पताल ले गया. यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने महिला और नवजात का इलाज शुरू कर दिया है.

बस चालक रईस की डॉक्टरों ने भी सराहना की है, जबकि उसने इसे अपना धर्म बताया है. साथ ही कहा कि जब भी उसे इस तरह का मौका मिलेगा तो वह अपना कर्तव्य निभाता रहेगा. यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर बस चालक ने मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो जच्चा-बच्चा दोनों के साथ कुछ भी हो सकता था.

धार। शहर में एक बस चालक ने प्रसव पीड़ित महिला को वक्त पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. ड्राइवर की सूझ-बूझ का ही नतीजा रहा कि उस महिला के साथ अप्रिय घटना नहीं घटी, जो प्रसव पीड़ा से परेशान थी. बस चालक को जब इस बात का पता चला तो वह बस को बिना रोके सीधे अस्पताल ले गया. हालांकि इस बीच महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया था.

वीडियो

डॉक्टरों ने समय से पहले बच्चा होने की वजह से उसकी हालत गंभीर बताई है. इंदौर से धार के लिये रवाना हुई एक बस में जब मंडला निवासी रविता नाम की एक महिला सवार हुई थी, तभी उसे पेट में दर्द हुआ था. इस बात की जानकारी लगते ही बस चालक रईस खान यात्रियों से भरी बस को नॉनस्टॉप चलाते हुये सीधा धार जिला अस्पताल ले गया. यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने महिला और नवजात का इलाज शुरू कर दिया है.

बस चालक रईस की डॉक्टरों ने भी सराहना की है, जबकि उसने इसे अपना धर्म बताया है. साथ ही कहा कि जब भी उसे इस तरह का मौका मिलेगा तो वह अपना कर्तव्य निभाता रहेगा. यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर बस चालक ने मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो जच्चा-बच्चा दोनों के साथ कुछ भी हो सकता था.

स्लग-18-MAR-MP-DHAR-DELIVERY

राजकुमार सोलंकी धार
9926975755

एंकर-बस चालक ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए यात्रियों से भरी बस को बस स्टॉप कि बजाया अस्पताल ले जाकर अपने कर्तव्य का निर्वाह किया , दरअसल इंदौर से धार के बीच चलने वाली ॐ साईं राम बस सर्विस की बस जब इंदौर से धार के   निकली तो उसमें मंडवा निवाशी गर्भवती महिला रविता भी सवार हुई जो अपने घर से मांडव के लिए जा रही थी तभी रास्ते में ही रविता को प्रसव पीड़ा होने लगी, जैसे ही रविता के प्रसव पीड़ा की जानकारी बस चालक रईस खान को लगी तो उसने बस को नॉनस्टॉप चलाते हुए बस को बस स्टैंड पर ना ले जाते हुए सीधे महिला को उचित उपचार मिले इसी सोच को लेकर वह यात्रियों से भरी बस को धार जिला अस्पताल ले गया और वहां पर उसे उचित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हालांकि जब तक बस अस्पताल पहुंची उससे पहले ही रविता को बस में ही डिलीवरी हो चुकी थी, जिला अस्पताल में यात्री बस को देख कर कोई सोच में पड़ गया था,जब लोगों को पता की  इस बस से गर्भवती महिला को अस्पताल लाया गया है तो हर कोई रईस की तारीफ करते नहीं थक रहा था,वही डॉक्टरों ने बताया कि रविता को समय से पहले डिलीवरी हो चुकी है बच्चे की स्थिति अभी नाजुक है हालांकि उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है यदि समय रहते उसे उपचार नहीं मिलता तो जच्चा-बच्चा दोनों की जान पर बन सकती थी,  बस चालक ने जो मानवता की मिसाल पेश की है उसी की वजह से जच्चा बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित  है जिसके चलते यात्रियों के साथ डॉक्टर भी बस चालक रईस खान कि खूब सराहना कर रहे हैं और चारों तरफ अब इसी बात के चर्चे हो रहे हैं वही बस चालक रहीस ने बताया कि जैसे ही मुझे रविता के प्रसव पीड़ा की जानकारी मिली तो मैं उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गया जो कि मेरा कर्तव्य था और आगे भी मैं इस तरीके के काम करता रहूंगा बरहाल रईस की सजगता से सही समय पर जच्चा बच्चा अस्पताल पहुंचे ओर उन्हे उपचार मिलगा, जिससे वह अब अब सुरक्षित है, 

बाइट-01-रईस खान-बस चालक

बाइट-02-डॉ.मुकुल बर्मन- शिशु विशेषज्ञ

18-MAR-MP-DHAR-DELIVERY-01-VISUAL_FILE_HD.mp4

18-MAR-MP-DHAR-DELIVERY-BYTE-01-RAISH_KHAN-BUS_CHALAK_HD.mp4

18-MAR-MP-DHAR-DELIVERY-BYTE-02-DR.MUKUL_BARMAN-SISHU_VISHEGYA_HD.mp4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.