धार। राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर कांतिलाल भूरिया ने विवादित बयान दिया था, जिसका विरोध बीजेपी ने किया है, आज जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि विधायक कांतिलाल भूरिया ने दो दिन पहले राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर कहा था कि दिन भर बीजेपी के लोग चंदा मांगते हैं. और शाम होते ही जाम छलकाते हैं. इस दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.