धार। वर्तमान सांसद सावित्री ठाकुर का टिकट काटकर धार लोकसभा सीट से बीजेपी ने दो बार पूर्व सांसद रह चुके छतर सिंह दरबार पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. बीजेपी ने धार संसदीय सीट से छतर सिंह दरबार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. छतर सिंह दरबार का नाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. छतर सिंह ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को उन पर विश्वास जताने के लिये आभार व्यक्त किया है.
छतर सिंह दरबार ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि सबका साथ सबका विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर इस बार चुनाव लड़ा जाएगा और केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास किया है, उसके लिये उनका मैं आभारी हूं. जीत का दावा करते हुए छतर सिंह ने बताया कि धार का मतदाता उनके साथ हैं और वे प्रचंड मतों से जीतकर दिल्ली जाएंगे.
छतर सिंह दरबार के बारे में..
65 वर्षीय छतर सिंह दरबार पेशे से किसान हैं जो धार जिले के मनावर विधानसभा के ग्राम लुन्हेरा (सड़क) के रहने वाले हैं और यह अनुसूचित जनजाति के भिलाला समाज से आते हैं. छतर सिंह दरबार ने राजनीति शास्त्र और समाजशास्त्र में एमए के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की है. छतर सिंह दरबार सरपंच, जनपद पंचायत अध्यक्ष रहे चुके हैं. 1996 में कांग्रेस के सूरजभान सिंह सोलंकी को 81 हजार 611 मतों से और 2004 में कांग्रेस के उमंग सिंघार को 32 हजार 375 वोट से हराकर लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.