ETV Bharat / state

धार:जेल में पदस्थ जवान ने बंदी से मांगे पैसे, नहीं देने पर की बेहरमी से पिटाई - बंधी घायल

धार के सरदारपुर उप जेल में विचारधीन बंदी के साथ एक जवान ने मारपीट कर दी. जेलन ने मामले की शिकायत आलाधिकारियों को कर दी है.

धार
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 12:55 PM IST

धार। सरदारपुर उप जेल में विचारधीन बंदी के साथ एक जवान ने मारपीट कर दी. जेल में पदस्थ जवान द्वारा बंदी वीरेन्द्र सिंह से रुपये मांगे गए. जब बंदी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो जवान ने बंदी की बेहरमी के मारपीट कर दी. मारपीट में बंदी को गंभीर चोटें आई है.

उप जेल में पैसे के लिए कैदी के साथ की मारपीट

विचारधीन कैदी वीरेन्द्रसिंह जामसिंह ने बताया कि जेल में पदस्थ जवान ने मुझसे पैसे मांगे तो मैंने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद जवान ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी. जवान ने मेरे साथ बेहरमी से मारपीट शुरु कर दी. मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने मुझे बचाने तक की कोशिश नहीं की.

जेलर निर्भय सिंह राठौड़ ने कहा कि शाम 5 बजे के आसपास जवान और बंदी के बीच किसी बात को लेकर झूमाझपटी हो गई. इस झूमाझपटी में जवान और बंदी दोनों को ही गंभीर चोटे आई है. मामले की सूचना हमने भोपाल, इंदौर और धार के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है. एसडीएम साहब ने मामले की रिर्पोट बनाकर भोपाल भेज दी है. वहीं जवान को निलंबित कर दिया है.

धार। सरदारपुर उप जेल में विचारधीन बंदी के साथ एक जवान ने मारपीट कर दी. जेल में पदस्थ जवान द्वारा बंदी वीरेन्द्र सिंह से रुपये मांगे गए. जब बंदी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो जवान ने बंदी की बेहरमी के मारपीट कर दी. मारपीट में बंदी को गंभीर चोटें आई है.

उप जेल में पैसे के लिए कैदी के साथ की मारपीट

विचारधीन कैदी वीरेन्द्रसिंह जामसिंह ने बताया कि जेल में पदस्थ जवान ने मुझसे पैसे मांगे तो मैंने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद जवान ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी. जवान ने मेरे साथ बेहरमी से मारपीट शुरु कर दी. मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने मुझे बचाने तक की कोशिश नहीं की.

जेलर निर्भय सिंह राठौड़ ने कहा कि शाम 5 बजे के आसपास जवान और बंदी के बीच किसी बात को लेकर झूमाझपटी हो गई. इस झूमाझपटी में जवान और बंदी दोनों को ही गंभीर चोटे आई है. मामले की सूचना हमने भोपाल, इंदौर और धार के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है. एसडीएम साहब ने मामले की रिर्पोट बनाकर भोपाल भेज दी है. वहीं जवान को निलंबित कर दिया है.

Intro:सरदारपुर सब जेल मे हुई विचारधीन बंदी के साथ की मारपिटBody:स्लग - जेल में कैदियों से जवानों द्वारा अवैध वसूली
रिपोर्ट -भंवरसिह सोनेर
दिनांक - 31-5-2019
धार - सरदारपुर सब जेल में बंद विचाराधीन बन्दी वीरेन्द्रसिंह पिता जामसिंह के साथ जेल में पदस्थ जवान द्वारा रुपये मांगे जाने न देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है , विचाराधीन कैदी वीरेन्द्रसिंह के अनुसार जवान सन्तोष लोधी जेल में अक्सर उससे रुपयों की मांग करता था तथा डराता धमकाता था और कल भी उससे फिर रुपयों की मांग की गई व न देने पर उसके साथ जम कर मारपीट की गई जिसमें उसे हाथ और पीठ समेत अनेक जगहों पर चोट आई , जिसका शिकायत के बाद आज उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर जांच के बाद उपचार किया जा रहा है , वही जेल अधीक्षक ने रुपये मांगने वाली घटना से इंकार करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को धार इंदौर व भोपाल सूचित करते हुए सरदारपुर एस डी एम द्वारा आज जांच करवा कर घटना के दोषी जवान को सन्तोष को निलंबित कर आगे जांच की बात कही है , वही बन्दी के साथ हुई मारपीट ने जेल प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए है

बाईट - वीरेन्द्रसिंह जामसिंह , विचारधीन केदी - सरदारपुर



बाईट - निर्भयसिंह राठौड़ , जेलर सरदारपुर सब जेल
Conclusion:

धार - सरदारपुर सब जेल में बंद विचाराधीन बन्दी वीरेन्द्रसिंह पिता जामसिंह के साथ जेल में पदस्थ जवान द्वारा रुपये मांगे जाने न देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है , विचाराधीन कैदी वीरेन्द्रसिंह के अनुसार जवान सन्तोष लोधी जेल में अक्सर उससे रुपयों की मांग करता था तथा डराता धमकाता था और कल भी उससे फिर रुपयों की मांग की गई व न देने पर उसके साथ जम कर मारपीट की गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.