धार। जिले के गंधवानी में भक्ति में लीन क्षत्रीय सीरवी समाज ने भादवी बीज आई माता जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य चल समारोह और शोभायात्रा निकाली.
इस शोभायात्रा में घोड़े पर बैठी बालिकाएं धर्म ध्वजा लिए चल रही थी. वहीं इस अवसर पर आई माता की झांकी भी निकाली गई, जिसमें नगरवासियों ने आई माता के चित्र के दर्शन किए. साथ ही क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री उमंग सिंघार ने भी समाज जनों का स्वागत किया.
सीरवी समाज ने आई माता का मनाया जन्मोत्सव, निकाली शोभायात्रा - शोभायात्रा
जिले में सीरवी समाज द्वारा आईमाता का 604 वां जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमें युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
आईमाता का 604 वां जन्मोत्सव
धार। जिले के गंधवानी में भक्ति में लीन क्षत्रीय सीरवी समाज ने भादवी बीज आई माता जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य चल समारोह और शोभायात्रा निकाली.
इस शोभायात्रा में घोड़े पर बैठी बालिकाएं धर्म ध्वजा लिए चल रही थी. वहीं इस अवसर पर आई माता की झांकी भी निकाली गई, जिसमें नगरवासियों ने आई माता के चित्र के दर्शन किए. साथ ही क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री उमंग सिंघार ने भी समाज जनों का स्वागत किया.
Intro:गंधवानी में आईमाता की भक्ति में लीन हुए क्षत्रिय सीरवी समाज ने मनाया आई माता का भव्य प्रकट उत्सव, भव्य शोभायात्रा भी निकाली ।Body:गंधवानी में क्षत्रिय सीरवी समाज के द्वारा आज भादवी बीज आई माता जन्मोत्सव के अवसर पर आई माता का भव्य प्रकट उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर समाज जनो के द्वारा सम्पूर्ण नगर में एक विशाल चल समारोह व शोभायात्रा निकाली गयी । इस शोभायात्रा के आगे घोड़े पर बैठी बालिकाएं धर्म ध्वजा लिए चल रही थी। वही आई माता की अखण्ड ज्योति की पालकी को अपने कंधो पे उठाकर समाज जन चल रहे थे। इस अवसर पर आई माता की झांकी भी निकाली गई। जिसमे शामिल आई माता के चित्र का सम्पूर्ण नगर वासियो ने दर्शन पूजन किया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक व मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री उमंग सिंघार ने भी समाजजनों का स्वागत किया व समाज अध्यक्ष को साफा बांधकर प्रकट उत्सव की बधाई दी व आई माता से आशिर्वाद प्राप्त किया। वही भाजपा नेताओं ने भी समाजजनों का स्वागत कर आई माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही भव्य शोभा यात्रा में एक जैसी वेश भूषा पहने समाज के युवा, युवतियां, महिला-पुरुष बड़े ही आकर्षक नजर आ रहे थें। शोभायात्रा में शामिल समाज के युवक युवतियां डीजे एवं ढोल की धुन पर एक ताल में नृत्य करते हुए नजर आए। नगर भर में निकली इस शोभायात्रा का जगह- जगह स्वागत किया गया।
Conclusion:प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ आईमाता का 604 वा प्रकट उत्सव मनाया गया।
Conclusion:प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ आईमाता का 604 वा प्रकट उत्सव मनाया गया।