धार। पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश किया है. आरोपी शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी पत्नी, पत्नी की भाभी और ससुर को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने हत्याकांड को सड़क हादसे का रूप देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. मृतकों के परिजनों के संदेह पर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
⦁ सुनार खेड़ी के पास 17 जून को एक शख्स ने अपनी पत्नी, पत्नी की भाभी और ससुर की हत्या की थी.
⦁ पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
⦁ हत्या को हादसा बताकर आरोप ने पुलिस को गुमराह किया
⦁ पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद मृतक बबीता के पति यशवंत सिंह को गिरफ्तार किया.
⦁ आरोपी यशवंत सिंह ने हत्या करना कबूला.
⦁ आरोपी के मुताबिक उसने तीनों की हत्या अपने दोस्त प्रवीण के साथ मिलकर की है.
⦁ आरोपी ने हत्याकांड को हादसे में तब्दील करने के लिए चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल किया था.
हत्या की वजह
⦁ साल 2010 में आरोपी यशवंत सिंह की शादी मृतक बबीता सिंह से हुई थी
⦁ शादी के बाद से ही आरोपी यशवंत सिंह और मृतक बबीता के बीच विवाद चल रहा था.
⦁ विवाद के चलते बबिता अपने पिता कल्याण सिंह के यहां रहने लग गई थी.
⦁ बबीता ने भरण पोषण के लिए आरोपी यशवंत के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया था.
⦁ आरोपी यशवंत सिंह मृतक बबीता को भरण पोषण की राशि नहीं देना चाहता था.
⦁ आरोपी ने हत्याकांड को सड़क दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची.
⦁ पेशी से लौटते हुए आरोपी यशवंत ने पत्नी बबीता, ससुर कल्याण सिंह और भाभी ज्योति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
⦁ आरोपी यशवंत की अपराधिक रिकार्ड को खंगाला गया, वह कई मामलों में आरोपी पाया गया.