धार। सरदारपुर-दसई राजेंद्रसूरी साख सहकारी बैंक के समस्त खाताधारकों ने अपनी जमा पूंजी लेने के लिए सरदार पटेल चौक पर मौन धरना प्रदर्शन किया. सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार ने बताया कि, सभी शाखा धारकों में बैंक के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसलिए शासन-प्रशासन द्वारा जल्द पीड़ितों को पैसा दिए जाने की मांग की जा रही है.
पढ़े: 5 अक्टूबर को कांग्रेस का मौन धरना, बेटियों से हो रही दरिंदगी के खिलाफ बीजेपी सरकार का करेंगे विरोध
बैंक में पैसे फंसे होने से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. खासकर कोरोना महामारी ने लोगों को आर्थिक रूप से ज्यादा प्रभावित किया है. उनका खुद का पैसा बुरे वक्त में काम नहीं आ रहा है. इस मामले को लेकर शासन-प्रशासन को कई मर्तबा शिकायत की जा चुकी है. सिर्फ इतना ही नहीं, विभिन्न थानों में प्रकरण भी दर्ज करवाए गए हैं.