ETV Bharat / state

पुलिस ने करोड़ों की लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करते हुए ट्रक किया जप्त ,दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर-मुंबई मार्ग पर खलघाट टोल टैक्स के पास बड़ी संख्या में लाल चंदन की लकड़ियों से भरा एक ट्रक जप्त किया गया है. लकड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 6:24 AM IST

लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी

धार। राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर और फॉरेस्ट की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इंदौर-मुंबई मार्ग पर खलघाट टोल टैक्स के पास बड़ी संख्या में लाल चंदन की लकड़ियों से भरा एक ट्रक जप्त किया है. लकड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.

red sandalwood
लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी


दरअसल, राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर को मुखबिर से सूचना से मिली थी कि बड़ी मात्रा में लाल चंदन की तस्करी की जा रही है जिस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व आसूचना निदेशालय और फॉरेस्ट की टीम ने संयुक्त रुप से एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. सफेद चूना पाउडर और साबूदाने की बोरियों के नीचे दबा कर ले बड़ी संख्या में लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी की जा रही थी.


ट्रक को जप्त कर धामनोद वन क्षेत्र कार्यालय पर लाया गया और वहां पर लाकर चंदन की लकड़िओं की गिनती शुरू की गई. जप्त लाल चंदन की लकड़ियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पुलिस ने उक्त कार्रवाई आरोपी में दो आरोपियों सुरेश कृषण मूर्ति ओर पालमूर्धन को भी गिरफ्तार किया है. वहीं संयुक्त वन मंडल अधिकारी ने बताया कि ट्रक में मिले पेपर के अनुसार यह चंदन की लकड़ीया चैन्नई से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाई जा रही थीं.

धार। राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर और फॉरेस्ट की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इंदौर-मुंबई मार्ग पर खलघाट टोल टैक्स के पास बड़ी संख्या में लाल चंदन की लकड़ियों से भरा एक ट्रक जप्त किया है. लकड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.

red sandalwood
लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी


दरअसल, राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर को मुखबिर से सूचना से मिली थी कि बड़ी मात्रा में लाल चंदन की तस्करी की जा रही है जिस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व आसूचना निदेशालय और फॉरेस्ट की टीम ने संयुक्त रुप से एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. सफेद चूना पाउडर और साबूदाने की बोरियों के नीचे दबा कर ले बड़ी संख्या में लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी की जा रही थी.


ट्रक को जप्त कर धामनोद वन क्षेत्र कार्यालय पर लाया गया और वहां पर लाकर चंदन की लकड़िओं की गिनती शुरू की गई. जप्त लाल चंदन की लकड़ियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पुलिस ने उक्त कार्रवाई आरोपी में दो आरोपियों सुरेश कृषण मूर्ति ओर पालमूर्धन को भी गिरफ्तार किया है. वहीं संयुक्त वन मंडल अधिकारी ने बताया कि ट्रक में मिले पेपर के अनुसार यह चंदन की लकड़ीया चैन्नई से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाई जा रही थीं.

Intro:राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर ओर फारेस्ट धार की टीम कि संयुक्त कार्रवाई ,करोड़ों की लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करते हुए एक ट्रक को किया जप्त ,दो आरोपी गिरफ्तारBody:राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर और फारेस्ट धार की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इंदौर-मुंबई मार्ग पर खलघाट टोल टैक्स के समीप एक ट्रक(H.R.61-C-1096)रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें टीम को बड़ी संख्या में लाल चंदन की लकड़ीया मिली चंदन की लकड़ियां ट्रक में सफेद चुना पाउडर और साबूदाने की बोरियो के नीचे दबा कर ले जाई जा रही थी, जप्त लाल चंदन की लकड़ियां की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है , धार संयुक्त वन मंडल अधिकारी के राकेश कुमार डामोर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर को संयुक्त अ आसूचना निदेशालय इंदौर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में लाल चंदन की तस्करी की जा रही है उसी को लेकर राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर और धार वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुंबई- आगरा नेशनल मार्ग पर खलघाट टोल टैक्स के समीप ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली तो ट्रक में सफेद चुना पाउडर और साबूदाने की थैलियों के नीचे बड़ी संख्या में लाल चंदन की लकड़ी आ पाई गई जिसके बाद राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम और फॉरेस्ट की टीम ने ट्रक को जप्त कर धामनोद वन क्षेत्र कार्यालय पर लाए और वहां पर लाकर चंदन की लकड़ीओ की गिनती शुरू की,जप्त लाल चंदन की लकड़ियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है पुलिस ने उक्त कार्रवाई आरोपी में दो आरोपियों सुरेश कृषण मूर्ति ओर पालमूर्धन को भी गिरफ्तार किया है, वहीं संयुक्त वन मंडल अधिकारी ने बताया कि ट्रक में मिले पेपर के अनुसार यह चंदन की लकड़ीया चेन्नई से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाई जा रही थी फिलहाल टीम कार्रवाई कर रही है।

बाइट-01- राकेश कुमार डामोर- संयुक्त वन मंडलअधिकारी-धार

mp_dha_01_chandan_ki_lakdi_pkg_7203883_HD.mp4Conclusion:बाइट-01- राकेश कुमार डामोर- संयुक्त वन मंडल अधिकारी-धार

mp_dha_01_chandan_ki_lakdi_pkg_7203883_HD.mp4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.