ETV Bharat / state

विवाहित महिला से जबरन शादी करना पड़ा भारी, पति ने 17 घंटे तक किया टॉर्चर - मध्यप्रदेश

जिस प्यार को पाने के लिए इंसान अपनी जान तक की बाजी लगा देता है, उसी आशिकी में किसी की जान लेने से भी नहीं कतराता है, पर यहां तो एक पत्नी की बेवफाई ने पति को हैवान बना दिया, जिसने उसके प्रेमी से पति बने युवक का जो हाल किया, उसके बारे में सुनकर भी रूह कांप जाती है.

पीड़ित युवक
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 4:55 PM IST

धार। गले में जूते-चप्पलों की माला, रस्सियों में जकड़े हाथ-पैर, बदन पर लगे घाव सब प्यार की निशानी है क्योंकि ये सजा शादीशुदा महिला से प्यार करने के बदले में मिली है. गुजरात में ठेकेदारी करने वाले विदिशा निवासी युवक का दिल एक महिला मजदूर पर आ गया. कुछ दिन बाद महिला अपने पति के साथ वापस रायसेन चली गयी. इस बीच दोनों की बातचीत होती रही. आखिरकार दोनों ने अपने प्यार को एक मुकम्मल मंजिल पर पहुंचाने की ठानी और फरवरी में शादी कर एक साथ रहने लगे.

आशिकी की सजा

विवाहित महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी, तभी एक दिन वह अपनी बीमार मां को देखने पहुंची, जिसकी भनक उसके पहले पति को लग गयी और वह ससुराल जा धमका. तब इस राज से पर्दा उठा की उसकी पत्नी अब किसी और की पत्नी बन चुकी है, जिसके बाद उसने उसके नये पति को फोन कर बुलाया और उसे बंधक बनाकर 17 घंटे तक टॉर्चर किया. इतना ही नहीं पिटाई की फोटो उसके घरवालों को भेजकर पांच लाख रुपये फिरौती की डिमांड भी कर डाली. हालांकि, महिला की जब उसके पहले पति से मुलाकात हुई, तब वो पूरी तरह से पलट गयी और अपने नये पति पर ही जबरन ले जाकर शादी करने का आरोप मढ़ दिया. इसके बाद ही उसके पति ने उसको सबक सिखाने की ठानी.

बेटे को बंधक बनाये जाने और पिटाई की तस्वीरें देख परिजन सन्न रह गये, और फौरन पुलिस से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी के घर जा धमकी. जहां पीड़ित युवक रस्सी से बंधा हुआ मिला, पुलिस ने उसे मुक्त कराने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के सीहोर निवासी युवक से राजगढ़ के दंपति से मुलाकात न होती तो इस युवक का ये हस्र भी न होता क्योंकि जब मुलाकात न होती तो मोहब्बत न होती और जब मोहब्बत न होती तो इतना बुरा अंजाम भी न होता, लेकिन खुलासे के बाद मोहब्बत की ये कहानी ही पलट गयी.

धार। गले में जूते-चप्पलों की माला, रस्सियों में जकड़े हाथ-पैर, बदन पर लगे घाव सब प्यार की निशानी है क्योंकि ये सजा शादीशुदा महिला से प्यार करने के बदले में मिली है. गुजरात में ठेकेदारी करने वाले विदिशा निवासी युवक का दिल एक महिला मजदूर पर आ गया. कुछ दिन बाद महिला अपने पति के साथ वापस रायसेन चली गयी. इस बीच दोनों की बातचीत होती रही. आखिरकार दोनों ने अपने प्यार को एक मुकम्मल मंजिल पर पहुंचाने की ठानी और फरवरी में शादी कर एक साथ रहने लगे.

आशिकी की सजा

विवाहित महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी, तभी एक दिन वह अपनी बीमार मां को देखने पहुंची, जिसकी भनक उसके पहले पति को लग गयी और वह ससुराल जा धमका. तब इस राज से पर्दा उठा की उसकी पत्नी अब किसी और की पत्नी बन चुकी है, जिसके बाद उसने उसके नये पति को फोन कर बुलाया और उसे बंधक बनाकर 17 घंटे तक टॉर्चर किया. इतना ही नहीं पिटाई की फोटो उसके घरवालों को भेजकर पांच लाख रुपये फिरौती की डिमांड भी कर डाली. हालांकि, महिला की जब उसके पहले पति से मुलाकात हुई, तब वो पूरी तरह से पलट गयी और अपने नये पति पर ही जबरन ले जाकर शादी करने का आरोप मढ़ दिया. इसके बाद ही उसके पति ने उसको सबक सिखाने की ठानी.

बेटे को बंधक बनाये जाने और पिटाई की तस्वीरें देख परिजन सन्न रह गये, और फौरन पुलिस से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी के घर जा धमकी. जहां पीड़ित युवक रस्सी से बंधा हुआ मिला, पुलिस ने उसे मुक्त कराने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के सीहोर निवासी युवक से राजगढ़ के दंपति से मुलाकात न होती तो इस युवक का ये हस्र भी न होता क्योंकि जब मुलाकात न होती तो मोहब्बत न होती और जब मोहब्बत न होती तो इतना बुरा अंजाम भी न होता, लेकिन खुलासे के बाद मोहब्बत की ये कहानी ही पलट गयी.

Intro: सरदारपुर- सीहोर के रहने वाले एक युवक को विवाहित महिला से प्रेम करना और बाद में उस महिला से शादी करना इतना भारी पड़ा की उसे पुलिस थाने के नजदीक से ही महिला के पहले पति और परिजनों ने अपहरण कर बंधक बनाकर जमकर पिटाई की इतना ही नहीं युवक को जूतों की माला पहना कर करीब 17 घण्टो तक तरह तरह की यातनाए देकर उसे बंधक बनाए रखा गया .. यातनाओ के इन १७ घंटे के दौरान पिटाई के VDO सीहोर में परिजनों को भेजे गए और उनसे 5 लाख की फिरौती भी मांगी।Body:सरदारपुर - सीहोर के रहने वाले एक युवक को विवाहित महिला से प्रेम करना और बाद में उस महिला से शादी करना इतना भारी पड़ा की उसे पुलिस थाने के नजदीक से ही महिला के पहले पति और परिजनों ने अपहरण कर बंधक बनाकर जमकर पिटाई की इतना ही नहीं युवक को जूतों की माला पहना कर करीब 17 घण्टो तक तरह तरह की यातनाए देकर उसे बंधक बनाए रखा गया .. यातनाओ के इन १७ घंटे के दौरान पिटाई के VDO सीहोर में परिजनों को भेजे गए और उनसे 5 लाख की फिरौती भी मांगी गई ...
जी हां पूरा मामला धार जिले के राजगढ़ थाने का है जहां पर सीहोर के रहनेवाले राजेश सेन के साथ ये घटना हुई .. राजेश सेन के अनुसार वह करीब 6 साल से गुजरात के मोरवी में काम करता है इसी दौरान राजगढ़ की रहने वाली महिला व उसके पति आशीष भी वहां काम करते थे , 7 माह पहले महिला और राजेश सेन को आपस में प्यार हो गया इसके बाद राजेश सीहोर अपने परिवार में रहने चला गया .. इस दौरान दोनों में फोन पर बातें होने लगी चार माह पहले राजेश और महिला इंदौर में मिले फिर दोनों ने सीहोर में राजी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली थी , इसके बाद महिला राजेश के साथ सीहोर में ही रहने लगी थी , लगभग डेढ़ माह पहले महिला ने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कर अपने मायके रिंगनोद आ गई .. वही राजगढ़ थाने में महिला के पहले पति आशीष ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी , जब महिला के आने का पता आशीष को चला तो उसने राजेश सेन को भी बुलवाया .. राजेश 13 जुलाई को गुजरात से सीधा राजगढ़ दोपहर में पहुंचा इस दौरान थाने के पास से ही राजेश सेन को महिला के पहले पति आशीष और उसके साथियों ने जबरन गाड़ी पर बिठाकर घर ले जाकर जमकर मारपीट की और जूते चप्पलो की माला पहनाकर कुर्सी से बाँध दिया और लगभग 17 घंटों तक इसी हालत में रखा.. इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया गया पूरे मामले के दौरान महिला भी घर पर ही थी जो राजेश सेन के सामने आते ही अपने बयान से पलट गयी और राजेश सेन पर ही जबरदस्ती सीहोर ले जाकर उससे शादी करने का आरोप लगाया , वहीं राजेश को बंधक बनाने की घटना के बाद आशीष और उसके साथियों ने उसके वीडियो बनाकर राजेश के फोन से ही उसके परिजनों को भेजें और उनसे महिला के नाम दो लाख और राजेश के नाम तीन लाख टोटल 5 लाख की फिरौती की बात कही साथ ही पैसे नहीं देने पर राजेश को जान से मारने की भी धमकी दी , इस पूरे मामले की जानकारी राजेश के परिजनों ने पुलिस को दी , जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और युवक राजेश सेन को छुड़वा कर थाने लेकर पहुंची .. मामले में पुलिस ने आठ लोगो पर पोरकरां दर्ज कर आशीष, दिनेश और विजय नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .. वंही बकी पांच आरोपीयो की तलाश की जा रही है , इस पुरे घटनाक्रम के बाद राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है की घटना के मामले में महिला के बयान नहीं हो पाए है और बयान के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कर रही है ..Conclusion:सरदारपुर -सिहोर के रहने वाले एक युवक को विवाहित महिला से प्रेम करना और बाद में उस महिला से शादी करना इतना भारी पड़ा की उसे पुलिस थाने के नजदीक से ही महिला के पहले पति और परिजनों ने अपहरण कर बंधक बनाकर जमकर पिटाई की इतना ही नहीं युवक को जूतों की माला पहना कर करीब 17 घण्टो तक तरह तरह की यातनाए देकर उसे बंधक बनाए रखा गया .. यातनाओ के इन १७ घंटे के दौरान पिटाई के VDO सीहोर में परिजनों को भेजे गए और उनसे 5 लाख की फिरौती भी मांगी गई ...
जी हां पूरा मामला धार जिले के राजगढ़ थाने का है जहां पर सीहोर के रहनेवाले राजेश सेन के साथ ये घटना हुई .. राजेश सेन के अनुसार वह करीब 6 साल से गुजरात के मोरवी में काम करता है इसी दौरान राजगढ़ की रहने वाली महिला व उसके पति आशीष भी वहां काम करते थे , 7 माह पहले महिला और राजेश सेन को आपस में प्यार हो गया इसके बाद राजेश सीहोर अपने परिवार में रहने चला गया .. इस दौरान दोनों में फोन पर बातें होने लगी चार माह पहले राजेश और महिला इंदौर में मिले फिर दोनों ने सीहोर में राजी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली थी , इसके बाद महिला राजेश के साथ सीहोर में ही रहने लगी थी , लगभग डेढ़ माह पहले महिला ने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कर अपने मायके रिंगनोद आ गई .. वही राजगढ़ थाने में महिला के पहले पति आशीष ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी
बाईट- राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह भदौरिया
Last Updated : Jul 18, 2019, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.