धार। जिले में कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है, जिसमें 72 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, अब तक धार जिले में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट आने का यह पहला मामला है. वहीं आज 20 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 414 हो चुकी है.
12 सितंबर तक धार में 2,7288 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 24,709 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं 1377 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 943 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
वहीं जिले में कोरोना वायरस से 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 414 हो चुकी है, जिसमें से 29 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है ,तो वहीं 385 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है.