धार। जिले में कोरोना संक्रमित 26 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके चलते जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज 75 हो चुके हैं. 27 जुलाई तक धार में 7401 लोगों की कोरोना संक्रमण संबंधी जांच के लिए सैंपल लिया जा चुका है, जिनमें से 6198 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 361 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कुल संक्रमितों में से 276 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, कोरोना संक्रमण के चलते धार जिले में 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 696 की जांच रिपोर्ट लंबित है, जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 75 है, जिनमें से 66 मरीजों का उपचार धार में चल रहा है, जबकि 9 मरीजों का उपचार इंदौर में जारी है.
जिन 66 मरीजों का उपचार धार के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है, उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है, बहुत जल्द वह ही कोरोना संक्रमण को मात देकर सभी अपने घर लौटेंगे.