धार। जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है, अब 22 संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस कि संख्या 122 हो चुकी है.
जिले में अभी तक 51 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 122 हो चुकी है, जिनमें से 8 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 24 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, इसके साथ ही साथ 90 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड 19 केयर सेंटरों में किया जा रहा है.
पढ़ेंः MP में 1,80,997 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3,065
मध्यप्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़े
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में गुरूवार को 1046 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,80,997 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,065 हो गया है. आज 692 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,69,260 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,672 मरीज एक्टिव हैं.