धार। जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, रविवार रात आयी रिपोर्ट में 21 नए लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 105 हो चुकी है. तो वहीं जिले में अबतक कुल 9 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. धार के मनावर निवासी एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई. 19 जुलाई तक जिले में 6,592 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल किए जा चुके हैं, जिनमें से 5,185 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, वहीं 294 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें से 180 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 9 मौतें हो चुकी है, धार जिले में 105 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 12 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है, तो वहीं 93 मरीजों का उपचार धार के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.