धार। जिले में रविवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही धार में कुल मरीजों की संख्या 35 हो गई है. फिलहाल धार में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जिले भर में पांच कंटेनमेंट क्षेत्र चिह्नित किया गया है.
मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण का हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में आज 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही इंदौर में कुल 897 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. मध्यप्रदेश में कुल 1416 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 74 मरीजों की मौत हो चुकी है और 131 मरीज ठीक हो चुके हैं.