धार। मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. बात अगर धार की करें तो यहां भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 13 साल की बच्ची की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्ची धार के पट्ठा चौपाटी की रहने वाली है. बच्ची पहले ही क्वारंटाइन की जा चुकी थी, जिसे अब इलाज के लिए धार के महाजन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
बच्ची के संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब धार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 77 हो चुकी है, जिनमें से 26 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं एक युवक की मौत भी हो चुकी है.
धार के महाजन अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 49 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि वो भी जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटेंगे. इसके साथ ही साथ 49 मरीजों में से 15 कोरोना संक्रमण की पहली नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है.
इन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो जल्दी ही और 15 लोगों कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने की स्थिति में डिस्चार्ज किया जाएगा, यह पूरी जानकारी धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ मीडिया को दी है.