धार। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं फिर से 12 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो धार के पीथमपुर,सरदारपुर और घटाबिल्लौद के रहने वाले हैं. वही कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मनावर निवासी एक बुजुर्ग कि मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 108 हो गई है.
16 अगस्त तक धार में कुल 13 हजार लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए कलेक्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,017 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है, वहीं 579 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें से 460 लोग संक्रमण से ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. धार में 11 लोग इस संक्रमण से अपनी जान भी गंवा चुके हैं. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 108 है. जिनमें से 16 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है वहीं 92 मरीजों का इलाज धार के कोविड केयर सेंटर में जारी है.