देवास l जिले के खल गांव में दो आदिवासी परिवारों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. एक परिवार ने दूसरे परिवार के मोहनलाल पर प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर रुप से जख्मी शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खातेगांव सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम खल में आदिवासी परिवारों में विवाद का मामला सामने आया है. मृतक मोहनलाल के पुत्र जितेंद्र ने पुलिस थाना खातेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि रात को 9 बजे के करीब लखनलाल कोरकू का पुत्र गणेश, हरिप्रसाद उनको गंदी- गंदी गालियां दे रहे थे. मोहनलाल ने जब उनसे गाली देने से मना किया तो, वहां सभी ने एक साथ मिलकर मोहनलाल को डंडे से मारा, जिसके बाद वो लहूलुहान हो गए. विवाद कि सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंचे. मोहनलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में देवास रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक लखन के बेटे राहुल की बीमारी से कुछ दिन पहले ही मौत हो गई. लखन अपने बेटे की मौत के लिए मोहनलाल को जिम्मेदार ठहरा रहा था, साथ ही उसका आरोप है कि जादू-टोने की वजह से उसके बेटे की मौत हुई है, इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में तनाव चल रहा था.