ETV Bharat / state

CISF भर्ती के दौरान युवक की मौत, बैंक नोट प्रेस परिसर में चल रही थी भर्ती

केंद्रीय सुरक्षा बल भर्ती में सीने में दर्द के बाद युवक बेहोश हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 2:11 PM IST

youth dies during CISF recruitment in dewas

देवास। बैंक नोट प्रेस परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बल भर्ती के दौरान एक युवक की मौत हो गई. भर्ती में पांच किलोमीटर की दौड़ चल रही थी, तभी दौड़ रहे युवक को सीने में दर्द होने लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया.

CISF भर्ती के दौरान युवक की मौत
भर्ती में ड्यूटी कर रहे CISF के अधिकारियों ने युवक को प्रेस परिसर के अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल लाने के दौरान ही युवक की मौत हो गई.

मृतक युवक भूरा सिह सोलंकी अलीराजपुर जिले का रहने वाला है. देवास केंद्रीय सुरक्षा बल भर्ती में शामिल होने आया था. जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन पाटीदार ने बताया युवक को बेहोशी के हालत मे लाया गया था. जांच के बाद पता चला की वह मृत है. मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही की जा सकती है.

देवास। बैंक नोट प्रेस परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बल भर्ती के दौरान एक युवक की मौत हो गई. भर्ती में पांच किलोमीटर की दौड़ चल रही थी, तभी दौड़ रहे युवक को सीने में दर्द होने लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया.

CISF भर्ती के दौरान युवक की मौत
भर्ती में ड्यूटी कर रहे CISF के अधिकारियों ने युवक को प्रेस परिसर के अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल लाने के दौरान ही युवक की मौत हो गई.

मृतक युवक भूरा सिह सोलंकी अलीराजपुर जिले का रहने वाला है. देवास केंद्रीय सुरक्षा बल भर्ती में शामिल होने आया था. जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन पाटीदार ने बताया युवक को बेहोशी के हालत मे लाया गया था. जांच के बाद पता चला की वह मृत है. मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही की जा सकती है.

Intro:देवास- बैंक नोट प्रेस परिसर में CISF (केंद्रीय सुरक्षा बल) भर्ती के दौरान युवक की मौत हो गई।दरअसल आज देवास इस्थित बैंक नोट प्रेस परिसर में CISF (केंद्रीय सुरक्षा बल) भर्ती चल रही थी इस भर्ती के दौरान 5 km की दौड़ चल रही थी तभी दौड़ में अलीराजपुर जिले का युवक भूरा सिह सोलंकी को सीने में दर्द होने लगा और वह नीचे गिर गया


Body: देवास- बैंक नोट प्रेस परिसर में CISF (केंद्रीय सुरक्षा बल) भर्ती के दौरान युवक की मौत हो गई।दरअसल आज देवास इस्थित बैंक नोट प्रेस परिसर में CISF (केंद्रीय सुरक्षा बल) भर्ती चल रही थी इस भर्ती के दौरान 5 km की दौड़ चल रही थी तभी दौड़ में अलीराजपुर जिले का युवक भूरा सिह सोलंकी को सीने में दर्द होने लगा और वह नीचे गिर गया।वही भर्ती में ड्यूटी कर रहे CISF के अधिकारियों ने तत्काल युवक भूरा सिह सोलंकी को बैंक नोट प्रेस परिसर के अस्पताल लेकर पहूँचे जहाँ डॉक्टर ने गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।फिर वापस उक्त युवक को गम्भीर अवस्था मे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहूँचे जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने ECG व अन्य जाँच तो पता चला कि युवक के जिला अस्पताल में लाने के दौरान ही मौत हो गई।सम्भवत युवक की मौत दौड़ने के दौरान हार्ट अटैक के चलते मौत हुई है और युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही युवक की मौत के कारण की पुष्टि होगी।

बाईट 1 पवन पाटीदार ( ड्यूटी डॉक्टर जिला अस्पताल)


Conclusion:देवास- बैंक नोट प्रेस परिसर में CISF (केंद्रीय सुरक्षा बल) भर्ती के दौरान युवक की मौत हो गई।दरअसल आज देवास इस्थित बैंक नोट प्रेस परिसर में CISF (केंद्रीय सुरक्षा बल) भर्ती चल रही थी इस भर्ती के दौरान 5 km की दौड़ चल रही थी तभी दौड़ में अलीराजपुर जिले का युवक भूरा सिह सोलंकी को सीने में दर्द होने लगा और वह नीचे गिर गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.