देवास। जिले की बागली तहसील की गांधी कॉलोनी के पास एक 30 वर्षीय युवक ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए बागली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि गांधी कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर कुएं में कूदकर जान दी है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले मृतक की पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी, इसी बात से नाराज होकर युवक ने घर के पास स्थित एक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं का पानी मोटर पंप से बाहर निकाल कर शव को कुएं से निकाला गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अब पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है