देवास । देवास जिले के भौरासा गांव की सैकड़ों की तादाद में महिलाएं जिला प्रशासन से अपने पट्टों की मांग को लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई. महिलाओं ने बताया कि 100 से अधिक ग्रामीण परिवार पिछले 20 सालों से जमीन पर मिट्टी का मकान बनाकर रह रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना समेत दूसरी सरकारी योजनाओं का फायदा उन्हें नहीं मिल रहा. पट्टों की मांग को लेकर उन्होंने कई बार गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों द्वारा उनकी बातों को हर बार अनसुना कर दिया गया और उन्हें अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है.
100 से अधिक पीड़ित परिवार की महिलाओं ने अपनी पट्टे की पीड़ा अधिकारी को बताई. उन्होंने प्रशासन से अपनी समस्या का जल्द निदान करने की मांग की है.