देवास। चक्रवाती तूफान निसर्ग की चपेट में आने से महाराष्ट्र को तो नुकसान हुआ ही है, इसका असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी देखने को मिल रहा है. रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से छुटकारा तो मिला है, पर इस बारिश में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं पानी पानी हो गया है. बागली नगर पंचायत में देर रात से हो रही बारिश के कारण खरीदी केंद्र पर खुले में पड़ा समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों टन गेहूं भीग गया.
स्थानीय प्रशासन ने गेहूं को भीगने से बचाने के लिए जो भी इंतजाम किया था, वो नाकाफी साबित हुआ और भंडारण की सही व्यवस्था नहीं होने और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही के चलते करोड़ों रुपए का गेहूं भीग गया, वहीं बागली में कई किसानों के वाहन अभी भी खरीदी केंद्र पर खड़े हैं. मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बावजूद भी गेहूं को रखने का सही इंतजाम नहीं किया गया, जिसके चलते खुले में पड़ा गेहूं भीग गया.