ETV Bharat / state

27 मार्च से शुरु होगी गेहूं खरीदी, लापरवाही हुई तो लगेगा रासुका - Khategaon-Nemawar

देवास में 27 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरु हो जाएगी. इससे पहले कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिले के अधिकारियों की बैठक आयोजित की. जिले में 142 उपार्जन केंद्रों पर उपार्जन का कार्य किया जाएगा.

Wheat procurement will start from March 27, a barrier will be built in Khategaon-Nemawar
27 मार्च से शुरु होगी गेहूं खरीदी
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:00 PM IST

देवास। जिला कलेक्टर शुक्ला की अध्यक्षता में उपार्जन भंडारण और परिवहन के संबंध में बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुई. इस बैठक में कलेक्टर ने मुख्य रुप से अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खातेगांव नेमावर में बैरियर बनाए जाएं, इन बैरियर में लगातार चेकिंग करें कि दूसरे जिले या राज्यों का गेहूं, चना उपार्जन के लिए नहीं आएं. उन्होंने सतत मानिटरिंग के निर्देश दिए, उपार्जन केंद्र पर खरीदी का कार्य पूरा प्लान बना कर करें, उन्होंने कहा कि यदि एक दिन में 50-100 किसानों का गेहूं खरीदी जाता है तो उसका पूरा कार्य उसी दिन पूरा कर ले, अगले दिन पर नहीं छोड़े, उन्होंने कहा कि उनकी दैनिक सामग्री एकत्रित करके समस्त उपार्जन का कार्य करें.

बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि गेहूं उपार्जन का कार्य 27 मार्च से शुरु होगा, उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस बार गेहूं समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल और चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपये निर्धारित किया गया, बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि उपार्जन के दौरान सिर्फ ऑन लाइन ही बिल जनरेट करे, किसी भी स्थिति में ऑफ लाइन बिल जनरेट नहीं होना चाहिए, यदि कोई ऑफ लाइन खरीदी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसानों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 07272 250666 है.

  • उपार्जन केंद्र पर किसानों से करें अच्छा व्यवहार

बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि फ्लेट कांटे से खरीदी प्रतिबंधित रहेगी, उन्होंने उपार्जन केंद्र के सभी कर्मचारियों,आपरेटर, हम्माल, तुलावटी, सर्वेयर किसानों से अच्छा व्यवहार करें, उन्होंने कहा कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में छन्नाा की व्यवस्था करके रखें, अच्छी क्वालिटी के बड़े पंखे रखे, उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्र पर लगने वाली सामग्री जैसे धागा, सुतली, मायश्चर मीटर, छन्ना, तिरपाल, टैग, परखी, हार्डवेयर आदि की व्यवस्था कर ली जाएं या फिर शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार क्रय कर ली जाए.

'औने-पौने दामों में ना बेचें फसल': 27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरु

  • किसान साफ करके ही गेहूं को उपार्जन केंद्र पर लाएं

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसान उपार्जन केंद्र गेहूं विक्रय केंद्र पर गेहूं को साफ कर एफएक्यू मात्रा ही उपार्जन केंद्र पर लाए, उन्होंने कहा कोई भी किसान कोई धन राशि हम्माल, तुलावटी या अन्य कर्मचारियों को नहीं दें, यदि कोई पैसे की मांग करता है तो संस्था प्रबंधक को अवगत कराएं.

  • अनियमितता हुई तो रासुका की कार्रवाई

कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्र पर उपार्जन और भण्डारण के संबंध में कोई अनियमितता होती है तो उस पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी। सभी वेयरहाउस पर स्थानीय लोगों से केंटिन का संचालन कराया जाएगा, उपार्जन केन्द्रों पर पानी, लाइट और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. वेयरहाउस में आने जाने का रास्ता सुगम होना चाहिए। उपार्जन की पर्ची कटने के बाद 24 घंटे में उपार्जित फसल वेयरहाउस में भण्डारित किया जाना जरुरी है इसके साथ ही 72 घंटे में भुगतान किया जाना है.

  • गेहूं उपार्जन के साथ परिवहन का कार्य होता है महत्वपूर्ण

बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी के साथ ही परिवहन का कार्य महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने निर्देश दिए परिवहन के संबंध में सभी परिवहन आपरेटरों व वाहन चालकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं. साथ ही सभी वाहनों चालकों व परिवहन ऑपरेटरों के नाम, नंबर भी शेयर करें, जिससे परिवहन के कार्य में सुविधा हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह लक्ष्य तय करे कि एक दिन में 1500-2000 क्विंटल गेहूं का परिवहन हो जाए.

देवास। जिला कलेक्टर शुक्ला की अध्यक्षता में उपार्जन भंडारण और परिवहन के संबंध में बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुई. इस बैठक में कलेक्टर ने मुख्य रुप से अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खातेगांव नेमावर में बैरियर बनाए जाएं, इन बैरियर में लगातार चेकिंग करें कि दूसरे जिले या राज्यों का गेहूं, चना उपार्जन के लिए नहीं आएं. उन्होंने सतत मानिटरिंग के निर्देश दिए, उपार्जन केंद्र पर खरीदी का कार्य पूरा प्लान बना कर करें, उन्होंने कहा कि यदि एक दिन में 50-100 किसानों का गेहूं खरीदी जाता है तो उसका पूरा कार्य उसी दिन पूरा कर ले, अगले दिन पर नहीं छोड़े, उन्होंने कहा कि उनकी दैनिक सामग्री एकत्रित करके समस्त उपार्जन का कार्य करें.

बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि गेहूं उपार्जन का कार्य 27 मार्च से शुरु होगा, उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस बार गेहूं समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल और चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपये निर्धारित किया गया, बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि उपार्जन के दौरान सिर्फ ऑन लाइन ही बिल जनरेट करे, किसी भी स्थिति में ऑफ लाइन बिल जनरेट नहीं होना चाहिए, यदि कोई ऑफ लाइन खरीदी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसानों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 07272 250666 है.

  • उपार्जन केंद्र पर किसानों से करें अच्छा व्यवहार

बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि फ्लेट कांटे से खरीदी प्रतिबंधित रहेगी, उन्होंने उपार्जन केंद्र के सभी कर्मचारियों,आपरेटर, हम्माल, तुलावटी, सर्वेयर किसानों से अच्छा व्यवहार करें, उन्होंने कहा कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में छन्नाा की व्यवस्था करके रखें, अच्छी क्वालिटी के बड़े पंखे रखे, उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्र पर लगने वाली सामग्री जैसे धागा, सुतली, मायश्चर मीटर, छन्ना, तिरपाल, टैग, परखी, हार्डवेयर आदि की व्यवस्था कर ली जाएं या फिर शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार क्रय कर ली जाए.

'औने-पौने दामों में ना बेचें फसल': 27 मार्च से फसल खरीद फिर शुरु

  • किसान साफ करके ही गेहूं को उपार्जन केंद्र पर लाएं

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसान उपार्जन केंद्र गेहूं विक्रय केंद्र पर गेहूं को साफ कर एफएक्यू मात्रा ही उपार्जन केंद्र पर लाए, उन्होंने कहा कोई भी किसान कोई धन राशि हम्माल, तुलावटी या अन्य कर्मचारियों को नहीं दें, यदि कोई पैसे की मांग करता है तो संस्था प्रबंधक को अवगत कराएं.

  • अनियमितता हुई तो रासुका की कार्रवाई

कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्र पर उपार्जन और भण्डारण के संबंध में कोई अनियमितता होती है तो उस पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी। सभी वेयरहाउस पर स्थानीय लोगों से केंटिन का संचालन कराया जाएगा, उपार्जन केन्द्रों पर पानी, लाइट और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. वेयरहाउस में आने जाने का रास्ता सुगम होना चाहिए। उपार्जन की पर्ची कटने के बाद 24 घंटे में उपार्जित फसल वेयरहाउस में भण्डारित किया जाना जरुरी है इसके साथ ही 72 घंटे में भुगतान किया जाना है.

  • गेहूं उपार्जन के साथ परिवहन का कार्य होता है महत्वपूर्ण

बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी के साथ ही परिवहन का कार्य महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने निर्देश दिए परिवहन के संबंध में सभी परिवहन आपरेटरों व वाहन चालकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं. साथ ही सभी वाहनों चालकों व परिवहन ऑपरेटरों के नाम, नंबर भी शेयर करें, जिससे परिवहन के कार्य में सुविधा हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह लक्ष्य तय करे कि एक दिन में 1500-2000 क्विंटल गेहूं का परिवहन हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.