देवास। जिलेभर में शाम से हो रही तेज बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिला दी लेकिन वहीं ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. लगातार तीन घंटे की बारिश ने नगर पालिका की पोल भी खोल दी है. शहर की सड़कों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
जिले के सोनकच्छ, बागली,खातेगांव, हाटपिपल्या व अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है. जिसकी वजह से कई जगह भारी भर गया है वहीं नदियां नाले भी उफान पर आ गए है.