देवास। लोकसभा चुनाव में वोटरों को मतदान करने और उन्हें जागरुक करने के लिए, हाटपीपल्या में बूथ लेवल अवर्नेस ग्रुप के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सभी सदस्यों को मतदान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलवाई गई.
देवास की हाटपीपल्या विधानसभा के स्वीप नोडल अधिकारी अर्जुन सिंह मालवीय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 19 मई 2019 को मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाये और मतदाताओं को कैसे मतदान करने के लिए जागरूक किया जाये के मकसद से शिविर आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम में हाटपीपल्या विधानसभा के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा के प्रथम 10 मतदान केंद्र के बीएलओ का फूल मालाओं से सम्मानित किया गया. मतदान की शपथ भी दिलवाई गई.