ETV Bharat / state

आधार कार्ड के लिए संघर्ष, ग्रामीणों ने की नए आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग - adhar card centre

देवास के कुसमानिया, ननासा गांवों में नए आधार कार्ड सेंटर शुरु करने की ग्रामीणों ने मांग की हैं.

villagers-demand-to-start-a-new-aadhar-card-center-in-kannod-of-dewas
ग्रामीणों ने की नए आधार कार्ड सेंटर शुरु करने की मांग
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 11:44 AM IST

देवास। जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद नगर के परेशान ग्रामीणों ने कुसमानिया, ननासा आदि गांवों में नए आधार सेंटर शुरू करने की मांग की है. दरअसल कन्नौद नगर स्थित SBI बैंक की शाखा में सुबह 6 बजे से ही आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन लग जाती है. सैकड़ों लोगों में 35-40 लोगों के आधार कार्ड ही बन पाते हैं और बाकी लोग निराश होकर घर लौटना पड़ता हैं.

ग्रामीणों ने की नए आधार कार्ड सेंटर शुरु करने की मांग
बता दें कि कन्नौद नगर स्थित SBI बैंक की शाखा में विकासखंड के करीब 100 से अधिक गांवों के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आते हैं. समय सीमा में काम नहीं होने के कारण ग्रामीण निराश होकर अपने घर लौट जाते हैं. बार-बार चक्कर लगाने पर कई लोगों का काम हो जाता है तो कई लोग आज भी परेशान हैं. कन्नौद और सतवास तहसील के अंचल गांवों से 40 किमी दूर तक सफर तय कर ग्रामीण महिला-पुरुष और बच्चे आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन करवाने के लिए कड़कड़ाती ठंड में सुबह 6 बजे बैंक में पहुंचकर लाइन में लग जाते है.वहीं इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे 59 A से लगा होने के कारण ग्रामीणों की लाइन सड़क तक जा पहुंचती है. उपस्थित लोगों ने बताया कि ग्रामीण अंचल से घर का काम छोड़कर कन्नौद पहुंचते है, जिसके कारण मजदूरी और काम तो छूटता ही है, साथ ही किराया भी लगता है, जिसके बावजूद काम नहीं होता हैं. वहीं कन्नौद एसडीएम केसी परते ने बताया कि कन्नौद तहसील में 6 आधार केंद्र संचालित हैं. आधार कार्ड के काम में समय तो लगता है फिर भी व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी.

देवास। जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद नगर के परेशान ग्रामीणों ने कुसमानिया, ननासा आदि गांवों में नए आधार सेंटर शुरू करने की मांग की है. दरअसल कन्नौद नगर स्थित SBI बैंक की शाखा में सुबह 6 बजे से ही आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन लग जाती है. सैकड़ों लोगों में 35-40 लोगों के आधार कार्ड ही बन पाते हैं और बाकी लोग निराश होकर घर लौटना पड़ता हैं.

ग्रामीणों ने की नए आधार कार्ड सेंटर शुरु करने की मांग
बता दें कि कन्नौद नगर स्थित SBI बैंक की शाखा में विकासखंड के करीब 100 से अधिक गांवों के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आते हैं. समय सीमा में काम नहीं होने के कारण ग्रामीण निराश होकर अपने घर लौट जाते हैं. बार-बार चक्कर लगाने पर कई लोगों का काम हो जाता है तो कई लोग आज भी परेशान हैं. कन्नौद और सतवास तहसील के अंचल गांवों से 40 किमी दूर तक सफर तय कर ग्रामीण महिला-पुरुष और बच्चे आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन करवाने के लिए कड़कड़ाती ठंड में सुबह 6 बजे बैंक में पहुंचकर लाइन में लग जाते है.वहीं इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे 59 A से लगा होने के कारण ग्रामीणों की लाइन सड़क तक जा पहुंचती है. उपस्थित लोगों ने बताया कि ग्रामीण अंचल से घर का काम छोड़कर कन्नौद पहुंचते है, जिसके कारण मजदूरी और काम तो छूटता ही है, साथ ही किराया भी लगता है, जिसके बावजूद काम नहीं होता हैं. वहीं कन्नौद एसडीएम केसी परते ने बताया कि कन्नौद तहसील में 6 आधार केंद्र संचालित हैं. आधार कार्ड के काम में समय तो लगता है फिर भी व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी.
Intro:आधार कार्ड के लिए संघर्ष, सुबह से लगती है लंबी लाइन फिर भी नही बनते, वीडियो में सुनिए ग्रामीणों की पीड़ा

खातेगांव। आधार कार्ड बनवाना या संशोधन करवाना ग्रामीणों को लिए परेशानी का शबब बन गया है। कन्नौद नगर की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में सुबह 6 बजे से आधारकार्ड बनवाने के लिए लाइन लगती है। सैकड़ो लोगो में 35-40 लोगो के आधार कार्ड ही बन पाते है बाकी लोग निराश होकर घर लौट जाते है। परेशान ग्रामीणों ने कुसमानिया, ननासा आदि गांवों में नए आधार सेंटर शुरू करने की मांग की है।


Body:कन्नौद नगर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में कन्नौद विकासखंड के करीब 100 से अधिक गांवो के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आते है। समय सीमा में काम नही होने के कारण ग्रामीण निराश होकर अपने घर लौट जाते है। बार बार चक्कर लगाने पर कई लोगो का काम हो जाता है तो कई लोग आज भी परेशान है। कन्नौद एवं सतवास तहसील के अंचल गांवो से 40 किमी दूर तक सफर तय कर ग्रामीण महिला-पुरुष एवं बच्चे आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन करवाने के लिए कड़कड़ाती ठंड में सुबह 6 बजे बैंक में पहुंचकर लाइन में लग जाते है। साढ़े 10 बजे बैंक खुलता है तब तक लाइन नही छोड़ते। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे 59ए से लगा होने के कारण ग्रामीणों की लाइन सड़क तक जा पहुंचती है। जिसके बाद भी कुछ ही लोगो के आधार बनते है बाकी लोग अगले दिन आधार कार्ड बनाने की उम्मीद लिए घर लौट जाते है। उपस्थित लोगों ने बताया कि ग्रामीण अंचल से घर का काम छोड़कर कन्नौद पहुंचते है जिसके कारण मजदूरी और काम तो छूटता ही है साथ ही किराया भी लगता है जिसके बावजूद काम नही होने पर मन दुःखी होता है।

Conclusion:इस संबंध में कन्नौद एसडीएम केसी परते से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि कन्नौद तहसील में 6 आधार केंद्र संचालित है। आधार कार्ड के काम मे समय तो लगता है फिर भी व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी।


बाईट- केसी परते, एसडीएम कन्नौद
Last Updated : Jan 29, 2020, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.