देवास। खातेगांव- कन्नौद इलाके में अवैध खनन रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ खनन माफिया के गुर्गों में जमकर मारपीट की. तो वहीं जब इस मामले में अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है, साथ ही झूमाझटकी किए जाने की बात कही. आरोपियों के खिलाफ फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
अजनास मालसागोदा गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिसकर्मियों ने रोका, तो खनन करने वालों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि, पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी जैसे दिखाई दे रहे दो लोग एक बाइक के पास खड़े हैं, एक युवक नीचे पड़ा है और दूसरा उसे उठाने का प्रयास कर रहा है.
इस वीडियो में कौन है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि, अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को रोका गया, तो पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी की गई. पुलिसकर्मी कन्नौद थाने गए हैं, अभी मेरे पास कोई नहीं आया है. फोटो के आधार पर मारपीट करने वालों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
आरक्षक संजय, सोनू व हेड कांस्टेबल कमल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी के होने की जानकारी मिली है. आरक्षक, एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ नीरज चौरसिया की टीम के बताए जा रहे हैं. डॉ चौरसिया ने बताया कि, 'पुलिसकर्मियों को मैंने ही जांच करने के लिए भेजा था और वहां उनके साथ झूमाझटकी की गई है, इस पर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है'.