देवास। अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया और जरुरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने खातेगांव नगर में पैदल भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा भी लिया.
अपर कलेक्टर ने मंडियों और गेहूं खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त हिदायत दी. नरेंद्र सूर्यवंशी ने चर्चा के दौरान बताया कि कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमें सब सामान्य नजर आया. सभी प्रशासनिक अधिकारी लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. उन्होंने बताया की मंडियों में उपार्जन को लेकर भीड़ देखी गई जिसको लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए हैं.