रीवा: जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को जमकर बवाल मच गया. यहां अलग-अलग समुदाय का प्रेमी जोड़ा रजिस्टर्ड शादी करने पहुंचा था. इस दौरान जब लड़के और लड़की ने अपना नाम अधिवक्ता को बताया, तो वहां पर मौजूद अन्य अधिवक्ता ने उनका नाम सुन लिया और अक्रोशित हो गए. देखते ही देखते कोर्ट परिसर में बवाल मच गया. अधिवक्ताओं ने पहले तो शादी होने से रोकी, इसके बाद प्रेमी जोड़े को वहीं बिठा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले गई.
जिला न्यायालय में जमकर बवाल
देश भर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इसके चलते रीवा के जिला न्यायालय में भी अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती रजिस्टर्ड शादी करने के लिए जिला कोर्ट पहुंचे. उनकी शादी रजिस्टर्ड होती, इससे पहले ही बवाल मच गया. युवक और युवती का नाम सुन वहां मौजूद अन्य अधिवक्ता भड़क गए और शादी रुकवा दी. इसके बाद उन्हें कोर्ट परिसर में बिठा लिया गया.
- प्रेमी जोड़े के लिए परिजन बने रोड़ा, दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, देखें वीडियो
- मां ने ही 5 साल के बच्चे का प्रेमी की मदद से कराया धर्म परिवर्तन, 10 साल की सजा
अधिवक्ताओं ने रोकी शादी
सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू कोर्ट पहुंचे. जिसके बाद वे युवक-युवती को अपने साथ थाने ले आए. कोर्ट परिसर में मौजूद युवक-युवती का एक वीडियो समाने आया है. इस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने कहा, " युवक-युवती कोर्ट परिसर में शादी के लिए आवेदन करने आए थे. प्रेमी जोड़ा अलग-अलग धर्म के होने के कारण वहां बवाल की स्थिति बन गई. फिलहाल, पुलिस दोनों को थाने ले आई है और मामले की जांच में जुट गई है.