ETV Bharat / state

पैरोल पर बाहर आए युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मामला दर्ज - देवास पुलिस

सिविल लाइन क्षेत्र में पैरोल पर जेल से बाहर आए समीर राय नामक युवक की गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

crime news
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 1:59 PM IST

देवास। शहर में दिनदहाड़े सिविल लाइन क्षेत्र में पैरोल पर जेल से बाहर आए समीर राय नामक युवक की गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. युवक को गोली लगने के बाद परिजन गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस सहित अन्य बल पहुंच गया था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

पैरोल पर आए युवक की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 8 वर्ष पहले 31 मई व 1 जून 2013 की दरमियानी रात्रि को पीयूष रघुवंशी की गोली मार कर हत्या हुई थी. इसी मामले में समीर सजा भी काट रहा था. ऐसी भी जानकारी है कि मृतक पीयूष रघुवंशी की 1 जून को पुण्यतिथि भी थी. इस मामले में आरोपी समीर रॉय जेल में बंद था, लेकिन बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते वह जेल से पैरोल पर अपने घर आया हुआ था. सूत्रों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते समीर की हत्या की गई है.


जमीन के लिए जान लेने पर उतारू, दो पक्षों के बीच फायरिंग, पुलिस कर रही मामले की जांच

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने कहा है कि समीर पिता रंजन रॉय नामक व्यक्ति की किन्हीं अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक धारा 302 में आरोपी था, जो कोरोना काल के दौरान पैरोल पर आया था. बता दें कि समीर राय की उसी के घर के बाहर गोली मारकर अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

देवास। शहर में दिनदहाड़े सिविल लाइन क्षेत्र में पैरोल पर जेल से बाहर आए समीर राय नामक युवक की गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. युवक को गोली लगने के बाद परिजन गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस सहित अन्य बल पहुंच गया था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

पैरोल पर आए युवक की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 8 वर्ष पहले 31 मई व 1 जून 2013 की दरमियानी रात्रि को पीयूष रघुवंशी की गोली मार कर हत्या हुई थी. इसी मामले में समीर सजा भी काट रहा था. ऐसी भी जानकारी है कि मृतक पीयूष रघुवंशी की 1 जून को पुण्यतिथि भी थी. इस मामले में आरोपी समीर रॉय जेल में बंद था, लेकिन बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते वह जेल से पैरोल पर अपने घर आया हुआ था. सूत्रों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते समीर की हत्या की गई है.


जमीन के लिए जान लेने पर उतारू, दो पक्षों के बीच फायरिंग, पुलिस कर रही मामले की जांच

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने कहा है कि समीर पिता रंजन रॉय नामक व्यक्ति की किन्हीं अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक धारा 302 में आरोपी था, जो कोरोना काल के दौरान पैरोल पर आया था. बता दें कि समीर राय की उसी के घर के बाहर गोली मारकर अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.