धार। जिले के सागौर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी के साथ दस लाख की लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए और उनकी कार के आगे बाइक खड़ी कर कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसके बाद कार में रखे 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े. मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल पीड़ित सराफा व्यापारी चंदन सोनी सागौर से हाट बाजार कर वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी निपानिया गांव के बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद चंदन ने सागौर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. वहीं धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.