ETV Bharat / state

आष्टा-कन्नौद स्टेट हाइवे पर हादसा, खाई में गिरा टाइल्स से भरा ट्रॉला - देवास न्यूज

देवास जिले में आष्टा-कन्नौद राजमार्ग 41 स्थित सियाघाट पर सुबह एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गिया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई .

Trolla overturns uncontrolled on Ashta-Kannoud highway
आष्टा-कन्नौद राजमार्ग पर ट्रॉला अनियंत्रित होकर पलटा
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:58 PM IST

देवास। जिले में एक सड़क हादसा हुआ है, मामला आष्टा-कन्नौद राजमार्ग 41 का है जहां सिया घाट पर शनिवार को सुबह एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि दुर्घटना के बाद ट्रॉले के परखच्चे उड़ गए. वहीं गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई भी जनहानि की खबर नहीं आई है.

Trola divided into two pieces in an accident
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ट्रॉला

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह ट्रॉला आष्टा से कन्नौद की ओर आ रहा था. तभी सियाघाट मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया. हादसे में ट्रॉले का चेसिस और उसकी बॉडी टूटकर अलग हो गई, इस हादसे में कोई जानहानि की खबर नहीं है.

हादसा होने के बाद घाट पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई बताया जा रहा है कि ट्रॉला टाइल्स की पेटियां लेकर बैतूल की और जा रहा था, तभी सियाघाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वन विभाग ने जो पौधारोपण की सुरक्षा के लिए जाली और खंबे लगाए थे वह ट्रॉले के कारण टूट गए.

देवास। जिले में एक सड़क हादसा हुआ है, मामला आष्टा-कन्नौद राजमार्ग 41 का है जहां सिया घाट पर शनिवार को सुबह एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि दुर्घटना के बाद ट्रॉले के परखच्चे उड़ गए. वहीं गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई भी जनहानि की खबर नहीं आई है.

Trola divided into two pieces in an accident
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ट्रॉला

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह ट्रॉला आष्टा से कन्नौद की ओर आ रहा था. तभी सियाघाट मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया. हादसे में ट्रॉले का चेसिस और उसकी बॉडी टूटकर अलग हो गई, इस हादसे में कोई जानहानि की खबर नहीं है.

हादसा होने के बाद घाट पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई बताया जा रहा है कि ट्रॉला टाइल्स की पेटियां लेकर बैतूल की और जा रहा था, तभी सियाघाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वन विभाग ने जो पौधारोपण की सुरक्षा के लिए जाली और खंबे लगाए थे वह ट्रॉले के कारण टूट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.