देवास। उज्जैन संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा और आईजी राकेश कुमार गुप्ता शुक्रवार देर शाम देवास स्थित प्रसिद्ध माताजी की टेकरी पहुंचे. जहां उन्होंने बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा मां के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने माताजी टेकरी पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रि पर्व के दौरान माताजी की टेकरी पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए.
कमीश्नर और आईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन सुगमता से हो इस बात का ध्यान रखा जाए. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए चलायमान तरीके से दर्शन कराए, साथ ही दर्शनार्थियों को एक जगह ज्यादा देर खड़े न रहने दें.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं से कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का भी पालन करवाया जाए. अगर किसी श्रद्धालु ने मास्क नहीं लगाया है, तो उन्हें मास्क लगाने के लिए कहे, टेकरी पर हाथ धोने की और सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए. इस दौरान देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.