देवास। जिले के लाल गेट के पास नई आबादी गली नंबर 1 में एक भवन भरभरा कर गिर गया. इस 2 मंजिला इमारत के गिरने से कई लोग घायल हो गए. 8 घायलों को पुलिस और नगर निगम के द्वावा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. फिलहाल मौके पर पुलिस और नगर निगम का अमला और NDRF भोपाल से टीम रेस्क्यू को मौजूद है. मलबे में 3 लोग अभी भी दबे हुए हैं.
1 घंटे बाद बड़ी मशक्कत से मकान में दबे 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया जिन्हें चोट आईं हैं, अभी बाकी लोगों को निकालने का काम जारी है. घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी की मदद से जिला अस्पताल रवाना किया गया हैं, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं इस रेस्क्यू के दौरान SP, कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, ASP, DSP, ट्रैफिक टीआई, शहर और समस्त थाना प्रभारी, तहसीलदार, ADM, SDM और आला अधिकारी मौजूद रहे.
2 JCB, 4 क्रेन, वेल्डिंग कटर और अन्य उपकरणों की मदद से मकान में फंसे 3 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने देवास विधायक गायत्री राजे पावर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पहुंचे और पीड़ित परिवार को हिम्मत देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया.