देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 59ए पर कमलापुर जोड़ से पहले लोहे के एंगल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते करीब 3 घंटे इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लगा रहा. सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया. ट्रक छत्तीसगढ़ के रायपुर से लोहे के एंगल भरकर इंदौर की ओर जा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ. वहीं ट्रक के बीच रोड पर पलटने से यातायात रुक गया और हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
यह भी पढ़ें:- ग्वालियर में कार से मिले 10 लाख कैश, मुरैना से जब्त की गई 6 लाख से ज्यादा की अवैध शराब
शिवपुरी के कोलारस में लाखों की चोरी
शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में चोरों ने देर रात एक घर को निशाना बनाया और तिजोरी में रखे जेवरात सहित नगदी ले उड़े. घर के लोगों ने सुबह उठकर देखा तो तिजोरी खुली हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
कोलारस के हिन्दुस्तान होटल के सामने मानीपुरा निवासी शिशुपाल सिंह धाकड़ के घर में दो कम्पार्टमेंट हैं. शिशुपाल घर से बाहर गए हुए थे, जहां घर के एक कम्पार्टमेंट में उनकी पत्नी और बेटा सो रहे थे. वहीं दूसरे में छोटा बेटा सो रहा था. मौके का फायदा उठाते हुए चोर घर के दूसरे कम्पार्टमेंट में घुसे और तिजोरी में रखे 1 लाख 10 हजार नगद समेत सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. फरियादी के अनुसार कुल दो लाख की चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.